किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

*पाँच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर आयुष ग्राम मरका*

Breaking Ticker

*पाँच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर आयुष ग्राम मरका*

 *पाँच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर आयुष ग्राम मरका* 



शासकीय आयुर्वेद औषधालय मरका, विकासखंड-कवर्धा जिला-कबीरधाम छत्तीसगढ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर का आज अंतिम दिवस,दिनांक-15/02/2025



दिन- शनिवार जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में *योगाचार्य लेखु चंद्रवंशी जी,वैद्य लव कुमार वर्मा,डॉ विनोद चंद्रवंशी* उपस्थित थे। *प्रभारी डॉ बॉबी चंद्रवंशी* ने बताया कि भगवान धनवंतरी जी की पूजा अर्चना के साथ आज का योग कार्यक्रम प्रारंभ किया गया एवं सभीं को योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया कि योग का महत्त्व अत्यधिक है, क्योंकि यह शरीर और मस्तिष्क के बीच संतुलन स्थापित करता है। यह तनाव को कम करने, शारीरिक लचीलापन बढ़ाने, मानसिक शांति और ध्यान में सुधार लाने में मदद करता है। नियमित योग अभ्यास से रोग प्रतिकारक क्षमता भी मजबूत होती है और जीवन में संतुलन आता है।

 इस शिविर में प्राथमिक शाला मरका,माध्यमिक शाला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरका, कृष्णा पब्लिक स्कूल देवरी के सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी तथा ग्रामवासी सम्मिलित हुए,एवं अंकुरित अनाज,सलाद,केला,और काढ़ा वितरण किया गया तथा बच्चों को पुरस्कार के रूप में पेन,पेंसिल, रबर,कटर दिया गया, और अतिथिगण का श्रीफल, डायरी और पेन देकर भेंट किया गया । पी. टी. स. श्री आशीष कुमार धुर्वे एवं मनबोध यादव* योग प्रशिक्षक का विशेष योगदान रहा।🙏🏻

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.