किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा की टीम ने साल के अंतिम में बाय-बाय 2024 मुहीम चलाकर किया गर्म वस्त्र-दान

Breaking Ticker

सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा की टीम ने साल के अंतिम में बाय-बाय 2024 मुहीम चलाकर किया गर्म वस्त्र-दान

            ''जन सेवा ही प्रभु सेवा है।'' इस वाक्यांश को चरितार्थ करने वाले समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा ने साल के अंतिम महीने में अपनी अंतिम समाजिक समारोह में बाय -बाय 2024 मुहीम चलाकर दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में जहां ठंड के दिनों में लोग बिना अंगेठा के रह नहीं सकते ऐसे ग्राम पंचायत जामुनपानी के आश्रित ग्राम बोदलपानी के पिछड़ी आदिवासी बैगा परिवारों के पच्चीस- छब्बीस महिला, पुरुष एवं बच्चों को ठंडी से राहत दिलाने हेतु पोलर कंबल दान किया गया। समारोह में उपस्थित क्लब अध्यक्ष देव सिंह धुर्वे ने गांव की समस्याओं की जानकारी ली। ग्रामीणों ने मोहल्ले में कई वर्षों से सीसी रोड निर्माण नहीं होने की जानकारी दी। ऐसे में उन्हें कच्ची सड़क से ही गुजारा करना पड़ रहा है जिससे बारिश के दिनों में आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बैगा परिवार के एक बच्ची (8 वर्ष)

 


जिसकी माता नहीं है आर्थिक कमजोरी व सही परवरिश के अभाव की वजह से स्कूल नहीं जा पा रही है।उसे क्लब अध्यक्ष ने क्लब के निगरानी में पढ़ाने व रोजगार के योग्य बनाने की बात कही है। यह क्लब द्वारा आयोजित 2024 में 18 वीं कार्यक्रम रही है।इस अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष परसराम कुशरे, कोषाध्यक्ष लालसिंह मरकाम, मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार परते, सक्रिय सदस्य फलित राम बैगा, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक मोतीलाल कुशरे, ग्राम मितानिन रामप्यारी बाई सहित गणमान्य नागरिक एवं बच्चे मौजूद रहे।



रिपोर्टर:- लालसिंह मरकाम (6268888048)

इसी प्रकार के प्रकाशन के लिए सम्पर्क करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.