कवर्धा के जूजित्सु मार्शल आर्ट खिलाड़ियों वा कोच ने पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष -डॉ.रमन सिंह से विशेष मुलाकात किये।
कवर्धा के जूजित्सु मार्शल आर्ट खिलाड़ियों विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी से एक विशेष मुलाकात किये । यह खिलाड़ी कई स्टेट वह नेशनल खेल चुके हैं जिले के जूजित्सु मार्शल आर्ट के सचिव व कोच दुर्गेश मोटघरे ( देव ) ने बताया की यह सभी खिलाड़ी पिछले कई वर्षों से कवर्धा जिले के लिए मेडल लाकर कवर्धा जिले का नाम रोशन कर रहे हैं आगामी में होने वाली प्रतियोगिता की तैयारी नेशनल एशियन गेम्स वर्ल्ड चैंपियनशिप की चल रहा है कोच द्वारा कराया जा रहा है इस उपलक्ष पर डॉक्टर रमन सिंह जी के द्वारा खिलाड़ियों को मिठाइयां खिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया और जितने भी आगामी प्रतियोगिताएं होने वाले हैं उसमें खिलाड़ियों को उत्साहित कर मेडल लाने के लिए प्रेरित किया साथ ही उनके कोच दुर्गेश मोटेघरे ( देव ) को उत्साहित करते हुए ऐसे कार्य के लिए प्रेरित किया बधाइयां दी मिलने वाले खिलाड़ियों के नाम है भूमिक नेता, निसत गुंबर, आदित्य अग्रवाल, प्रथम पारख ,खुशी अग्रवाल, ऋतिक चंद्रवंशी , मंशित सिंह छाबड़ा, रौनक चंद्रवंशी ,इस अवसर पर कबीरधाम की अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समूह की अध्यक्ष श्वेता अग्रवाल साथी मोहन नेताम ,भुवनेश्वरी नेताम तुलेश्वर नेताम उपस्थित थे ।