*दैनिक भास्कर की टीम ने तितरी में किया गर्म वस्त्र-दान....*
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दैनिक भास्कर की टीम ने वस्त्र दान हेतु ग्राम तितरी में पहुंचकर वहां के लोगों से मुलाकात की साथ ही क्षेत्र के बारे में भी जायजा लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार इस क्षेत्र में चारों ओर से वन तथा नदियों से घिरे होने के कारण ठंड के दिनों में यहां कड़ाके की ठंड पड़ती है।
इन्हीं कारणों को जानते हुए दैनिक भास्कर की टीम आज मध्यप्रदेश सीमा से लगे वनांचल ग्राम तितरी के ग्रामीण जनों को ठंड से राहत दिलाने के लिए स्वेटर,कम्बल, ब्लेजर, साड़ी, पेंट-शर्ट, टी-शर्ट, तथा शाॅल वितरण कर जरुरत मंद लोगों की मदद की।
इस अवसर पर दैनिक भास्कर एजेंट देवसिंह धुर्वे, लालसिंह मरकाम, गणमान्य नागरिक के रुप में श्री. गुहदर सिंह कुशरे, श्री.छन्नू सिंह कुशरे, लक्षनसिंह मेरावी, रामा कुशरे, होल सिंह मेरावी, रायसिंह मेरावी, सुरेन्द्र धुर्वे, धन सिंह कुशरे उपस्थित रहें।