किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

वनांचल ग्राम तितरी में मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए किया गया भूमिपूजन

Breaking Ticker

वनांचल ग्राम तितरी में मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए किया गया भूमिपूजन


              ग्राम पंचायत तितरी में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के दिन कार्यक्रम में पधारे माननीय डिप्टी सीएम विजय शर्मा ग्रामीण आंचल के बच्चों के खेल के प्रति रुझान को बढ़ाने के लिए मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य हेतु 51 लाख रुपए का घोषणा किए थे। जिसका आज भूमि पूजन किया गया। इस मिनी स्टेडियम के बनने से ग्रामीण बच्चे भी अब पुलिस तथा सेना की तैयारी कर सकेंगे। इस भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि श्रीमान सन्तोष पटेल, विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा कार्यकर्ता श्रीमान विदेशीराम धुर्वे,श्री.संतराम धुर्वे,श्री.मंगलू परते, श्री.विजय पटेल,श्री. राजकुमार मेरावी, श्री कपूरचंद ठाकरे, श्री मनीराम यादव, श्री धूप सिंह धुर्वे, श्री गजानंद यादव, श्री प्रकाश धारावैइया, श्री लक्ष्मण नेताम श्री.गांधी तलवारे, श्री पन्नालाल अग्रवाल, श्रीमती लीलाबाई तुरकर, श्रीमती पुष्पा छुरे, श्री हिगलेश पटले, उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती भगवन्तीनबाई मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत तितरी ने की।

     इस कार्यक्रम में पंच श्री.दुर्जन सिंह, श्री.सरजुसिंह, श्रीमती केसरबाई, श्री.हेमलाल, श्री.कांशीराम मरकाम जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव श्री. उपदेश मेरावी, रो. सहायक श्री.अशोक पटले उपस्थित रहे।

इसके अलावा शिक्षक स्टाप से श्री.परमेश्वर निषाद,श्री. महेश गौतम, श्री. राकेश धुर्वे, श्रीमति मीरा पटले उपस्थित रहे।

     साथ ही गणमान्य नागरिक श्री. हीरालाल मेरावी, श्री. धन सिंह मेरावी, श्री. अन्तराम मेरावी, श्री. झनकलाल पटले, श्री. बिहारी धुर्वे तथा बच्चे उपस्थित रहे।


रिपोर्टर:- लालसिंह मरकाम (6268888048)

 इसी प्रकार के प्रकाशन के लिए सम्पर्क करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.