बम्हनीडीह नगर पंचायत अवैध जमीन कब्जों का बढ़ता आतंक जिम्मेदार अधिकारी मोन...
जाजगीर चापा। जिले के बम्हनीडीह नगर पंचायत इन दिनों अवैध कब्जो का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है नगर की शासकीय भूमि पर खुलेआम अतिक्रमण किया जा रहा है लेकिन नगर पंचायत और राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर मुद्दे पर पूरी तरह मौन है. स्थिति यह है कि कुछ बाहरी लोग फर्जी पटो का सहारा लेकर और स्थानीय दबंगो के संरक्षण मैं बेखौफ होकर सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं... अगर इसी तरह अवैध कब्जा चलता रहा तो सरकारी कार्यालय बनाने के लिए भी जमीन नई बचेगी.. नगर वासियों का कहना है कि अगर समय रहते इन अवैध कब्जो पर रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले समय मे स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.बम्हनीडीह नगर पंचायत में इस प्रकार की लापरवाही जनता के साथ सीधे तौर पर धोखा है जनहित में आवश्यक हो गया है कि जिला प्रशासन तत्काल सज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें और सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराए।.