किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

अतिक्रमण में क्षतिग्रस्त सामग्री की नीलामी की अभी तक पंचायत दर्पण में नहीं की गई राशि जमा

Breaking Ticker

अतिक्रमण में क्षतिग्रस्त सामग्री की नीलामी की अभी तक पंचायत दर्पण में नहीं की गई राशि जमा

 अतिक्रमण में क्षतिग्रस्त सामग्री की नीलामी की अभी तक पंचायत दर्पण में नहीं की गई राशि जमा



 ग्रामीणों ने सचिव पर लगाए आरोप अपने ही रिश्तेदार को दिया गया क्षतिग्रस्त सामान



डिंडोरी सेआरिफ रजा की रिपोर्ट।    कजनपद पंचायत मेहंदवानी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहदवानी मैं कुछ दिनों पहले अतिक्रमण हटाया था जिसमें हाट बाजार की सामग्री क्षतिग्रस्त के साथ-साथ मलवा भी निकाल निकाला था जिसका ग्राम पंचायत में बैठकर समिति द्वारा ना तो क्षतिग्रस्त मलवे की नीलामी की गई ना ही इसे बेचकर इसकी राशि पंचायत दर्पण में जमा की गई सूत्रों से प्राप्त जानकारी मिल रही है कि लाखों रुपए की क्षतिग्रस्त सामग्री अपने ही रिश्तेदार को बांटा जा रहा है जो नियम विरुद्ध है इस मामले में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने भी टाला मटोली जवाब देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया जनपद पंचायत मेहदवानी की अनेक ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार चरम सीमा के पर बढ़ता जा रहा है जनपद बैठे मुख्य कार्यपालन अधिकारी के सुस्त रवैया के चलते सरपंच सचिव उपयंत्री के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं और वहीं मेहंदवानी जनपद अध्यक्ष का कहना है कि ग्राम पंचायत हाड़ बाजार की सामाग्री अपने कब्जे में करे और गारमेंट के नियम के आधार से नीलामी करेगा त्रि श्री पंचायत राज्य अधिनियम  1993/94 के तहत जो भी नीलामी होती है पंचायत के अंदर में पंचायत मेंबर सरपंच सचिव कमेटी बैठ कर समान की कीमत फिक्स करेगा उसे नीलामी के उसे पंचायत खाते में दर्शाया जाए दूसरी ओर भोला प्रजापति ने भी आरोप लगाया कि हमारे सामने ही हार्डबाजार की क्षतिग्रस्त सामाग्री अपने सगे संबंधी को सचिव के द्वारा दिया गया है मामले को लेकर मेंहदवानी ग्राम पंचायत के चोक चौराहे में भी ग्रामीणों में आक्रोश नजर आया 

मामले में मेहंदवानी सचिव से बात पर सचिव ने उल्टा आरोप ग्रामीणों के ऊपर लगाते हुए कहा कि बिना परमिशन दुकान का निर्माण लोगो के द्वारा किया जाएगा और हार्ड बाजार की सामाग्री को नुकसान पहुंचाया गया है उनके ऊपर कारवाही होगी 

*आदि हकीकत आधी फसाना आखिर क्या है राज*

*क्या है सच्चाई आरोप प्रत्यारो क्या हो पाएगा खुलासा*

ओर क्या हो पाएगी मामले की कड़ी जांच ये अपने आप में बड़ा सवाल है

 भ्रष्टाचार लगातार बढ़ते जा रहा है आखिरकार भ्रष्टाचारीयों पर कब की जाएगी कड़ी कार्रवाई कुछ महीने पहले ग्राम पंचायत चिरपोटी मैं भी भ्रष्टाचार को लेकर ग्राम पंचायत में ताला लगा दिया गया था जिसकी जनपद से लेकर  जिला पंचायत की उच्च अधिकारियों को भी की गई थी लेकिन आज तक उस मामले में किसी प्रकार की कार्यवाही ना होना कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना लगता है आखिर कब तक जिम्मेदार पद में बैठे अधिकारी भ्रष्टाचार को यूं ही संरक्षण देते रहेंगे यह तो अपने आप में एक अहम सवाल है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.