युवा नेता आशीष सोनवानी वार्ड क्रमांक 15 से बीजेपी का प्रबंल दावेदार
पंडरिया
पंडरिया..... नगर पालिका चुनाव को लेकर वार्ड वासियों मे नाम लेकर सुगबुगाहट शुरू होने लगी है. आम जनता की चर्चाओं में युवा की पहली पसंदन,,, नए चेहरे को अपनी जनप्रतिनिधियों के रूप में देखने की मांग लगातार हो रही है वहीं वार्ड के आरक्षण अनुसूचित जाति से आशीष सोनवानी वार्ड वासियों की पहली पसंद दिखाई पड़ रही है वही समाज में अच्छी खासी पकर रखते हैं.और सामाजिक सेवा सेवा में जुड़े हुए हैं