*सत्यमेव जयते क्लब ने गणतंत्र दिवस पर की रक्तदान*
स्वतंत्र भारत के 76 वीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहने वाली सत्यमेव जयते क्लब जिला चिकित्साल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। एक ओर जहां पूरा देश गणतंत्र दिवस पर वीर सैनानियों की देश आजादी हेतु दिए गए उनके योगदान को याद कर उन्हें नमन करते हुए गणतंत्र दिवस मना रहा है। वहीं दूसरी ओर यह सेवा संस्थान के लोग जो देश की सीमा पर हमारी सुरक्षा के लिए तैनात सिपाही की भांति चिकित्सालय में स्वयं का रक्त नि: स्वार्थ भाव से राष्ट्रहित में दान करने हेतु दिनभर डटे रहे। और यह इसी बार नहीं है बल्कि प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पर्व के दिन इनके क्लब की ओर से यह अति सराहनीय और पुण्य का कार्य किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि यह दिन क्लब के लिए खास है क्योंकि इसी दिन इस क्लब की नींव(2021में) रखी गयी थी,जो आज पांच साल पूरा हुआ है। तब से जिला में अनवरत सेवा देते आ रहे हैं।
इस स्थापना दिवस को खास बनाने तथा विभागीय चिकित्सक जो हमेशा ब्लड सेंटर में उन्हें ड्यूटी के दौरान मिलतें हैं उनके सम्मान के लिए केक काटकर इस दिन को सेलिब्रेट किया। क्लब की ओर से रक्तदान दाताओं में श्याम मानिकपुरी, सोहन जायसवाल, रोहित पटेल तथा राजेश्वर मेरावी प्रमुख रहे। क्लब अध्यक्ष देव सिंह धुर्वे ने बताया कि उनकी टीम ने शहर की झांसी रानी बालोद्यान में स्थित भारत माता एवं महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना की व अन्य देशभक्तों की उनके देश के प्रति योगदानों को स्मरण किए। इस दौरान क्लब कोषाध्यक्ष लालसिंह मरकाम, मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार परते, अनुशासन प्रभारी ओमप्रकाश साहू, सक्रिय सदस्य नोकेश मधुकर, जिला चिकित्सालय के स्टाफ मनोहर लाल पावले, गोपाल दास मानिकपुरी एवं पंचतिलक सिंह मरकाम सहित अन्य मौजूद रहे।