*आज एनएचएम कर्मचारियों ने सीएमएचओ को सौंपा सामूहिक इस्तीफा*
प्रदेश भर के एनएचएम कर्मचारी पिछले माह 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है जिला मुख्यालयों में एनएचएम कर्मी अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे है इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने हड़ताली कर्मचारियों को दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है और नोटिस भी जारी किया है 381 कर्मचारियों ने राज्य सरकार द्वारा भेजी गई दंडात्मक नोटिस के आगे नही झुके और 450 के लगभग अधिकारी कर्मचारियों ने सीएमएचओ डॉ डी के तुर्रे सर को सामूहिक इस्तीफा दिया
*एनएचएम कर्मचारियों में भारी आक्रोश*
प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित मिरी और प्रांतीय टीम के साथ जिला अध्यक्षों को भी प्रदेश से बर्खास्त की कार्यवाही से प्रदेश भर के संविदा कर्मचारियों ने आज अपने अपने जिले में सामूहिक इस्तीफा देकर दमनकारी नीति के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया
*इतिहास में पहली बार 16500 कर्मी का एक साथ इस्तीफा*
इतिहास में पहली बार प्रदेश में एक साथ स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वॉरियर्स दर्जा प्राप्त लोगो का एक साथ 4/9/25 को 16500 एनएचएम कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया
एनएचएम कर्मचारियों के
आज के हड़ताल में सामूहिक इस्तीफा सौंपने वालों में संरक्षक प्रदीप सिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष शशिकांत शर्मा, जेम्स जॉन, विनिष जॉय, भास्कर देवांगन,रुपेश साहू, सौरभ तिवारी, संगीता भगत,गेमेश चौधरी, डॉ. मुकुंद राव,डॉ. ममता, डॉ. मुकेश खूंटे, डॉ. दीपक ध्रुव, डॉ. के के जांगड़े, अंशुल थूदगर, आनंद दास, दुर्गेश गुप्ता,चंदन टेकाम, महेंद्र देवांगन, रमेश कौशिक, गौरव सोनी, अंबिका बाशोड, बुद्धेश्वर सिंह, ओमन चंद्रवंशी, वनिता पिस्दा,शिल्पा बक्शी, रामकृष्ण चंद्रवंशी, धुर्वा साहू, ओमन चंद्रवंशी, गिरानी राम ध्रुवे, धर्मराज कौशिक,शैलेंद्र देवांगन, सन्नी केशरवानी, ललिता वर्मा, नेहा चंद्रवंशी,मोनी जायसवाल, विजय कश्यप,अखिलेश पटेल, राजेश साहू,निखिल बांधेकर, सागर, धीरज महोबिया पवन जायसवाल, नेतराम आदि सैकड़ों कि संख्या में कर्मचारी साथी उपस्थित रहे