आज ग्राम तितरी के नवीन पंचायत भवन में कृषक खेत पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभागीय कर्मचारी विकास वर्मा (B.T.M) तथा वरिष्ठ कृषि अधिकारी बी.एस.भवेल (ग्राम सेवक) उपस्थित रहे जिनके मार्गदर्शन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय ग्रामीण आंचल के कृषक बन्धुओं जो जानकारी के अभाव में शासन-प्रशासन से मिल रही योजनाओं व उनके लाभ से वंचित रह जाते हैं उन्हें योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी तथा मिलने वाले लाभ को मुहैया कराने के विषय में रहा।
आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम के किसान के अलावा पड़ोस ग्राम के किसान भी शामिल हुए। इस दौरान ग्राम सेवक श्रीमान बी.एस.भवेल हाल ही में चल रहे प्रधानमंत्री किसान समृध्दि योजना की संक्षिप्त जानकारी किसानों को दी। जिसके अनुसार वन-पट्टा तथा राजस्व पट्टा धारी को इस योजनान्तर्गत किसी भी कृषि उपकरण खरीदी पर मिलने वाले सब्सिडी को बताया। उन्होंने कहा कि जब कोई वन पट्टा धारी किसान इस योजना का लाभ लेता है तो उसे 90 फीसदी व राजस्व पट्टा धारी को 75 फीसदी अनुदान का प्रवधान बताया।
इसके साथ ही उपस्थित रहे कृषि अधिकारी विकास वर्मा (बी.टी.एम) से मिले जानकारी के अनुसार उन्होंने किसान की ओर से आए समस्या के निराकरण को बताया जिनके आंकड़े इस प्रकार रहें- 5 नया पंजीयन, 3 केवाईसी, 5 पीएम सम्मान निधि तथा 50 किसानो का डेटा चेक भी किया जिसमें किसानों की खातें में प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि निरन्तर आ रही है।
इसके पश्चात मौके पर ही किसान ग्राम सेवक के बताए प्रधानमंत्री किसान समृध्दि योजना में अपने जरुरत के हिसाब से कृषि उपकरण के लिए आवेदन भी किए। तथा कार्यक्रम के समापन पर किसानों को कृषि से सम्बन्धित किताबें भी वितरित की गई। जिसमें विभिन्न प्रकार की फसलों की पैदावार की विधि है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत तितरी के सरपंच प्रतिनिधि श्री. कांशीराम मरकाम, श्री.उपदेश मेरावी (सचिव), अशोक पटले(रो. सहायक), ईश्वर मरकाम(कृषि मित्र) तथा ग्राम के किसान शामिल हुए।
रिपोर्टर:- लालसिंह मरकाम (6268888048)
इसी प्रकार के प्रकाशन के लिए सम्पर्क करें।