किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

जिला जांजगीर चांपा ब्लॉक बम्हनीडीह मे बिना प्रस्ताव क्लस्टर अध्यक्ष का हुआ चुनाव..

Breaking Ticker

जिला जांजगीर चांपा ब्लॉक बम्हनीडीह मे बिना प्रस्ताव क्लस्टर अध्यक्ष का हुआ चुनाव..

 जिला जांजगीर चांपा  ब्लॉक बम्हनीडीह मे बिना प्रस्ताव क्लस्टर अध्यक्ष  का हुआ चुनाव..



.क्लस्टर चुनाव में  पूर्व अध्यक्ष को चुनाव में खड़ा होने का नहीं था अधिकार बीपीएम विहान शाखा बम्हनीडीह के द्वारा बिना किसी प्रस्ताव के अध्यक्ष का चुनाव किया गया.. जो की पूर्णता गलत है  कि चुनाव से पहले सभी क्लस्टर  के सदस्य एवं अध्यक्ष को अधिसूचना पहुंचाई जाती है..  बिना किसी सूचना के मनमाने तरीके से बीपीएम भुनेश्वर साहू के द्वारा चुनाव कराया गया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्टार्टअप फंड मैं लेन देन मे हुई भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए फिर से पुराने अध्यक्ष को बीपीएम प्रभारी भुनेश्वर साहू द्वारा गलत तरीके से नियमों को ताक में रखते हुए पुराने अध्यक्ष राम कुमारी साहू को अध्यक्ष घोषित कर दिया गया इस प्रकार कर 3 और कलस्टर बम्हनीडीह, बिर्रा, चोरिया, इसका भी गलत तरीके से चुनाव किया गया है बिना किसी अधिसूचना के! महिला ग्राम संगठनों का आरोप है कि क्लस्टर में 24 वीओ सदस्य हैं  जिसमें से 9 वीओ सदस्य उपस्थित थे.. उसमें पांच वीओ सदस्य अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार थे.. जिसमें तीन वोट र्ईश्वरी राठौर को एवं एक वोट राम कुमारी साहू को मिला लेकिन चुनाव परिणाम को बीपीएम प्रभारी भुनेश्वर साहू ने  गलत तरीके से राम कुमारी साहू को अध्यक्ष घोषित कर दिया..,!  बिना प्रस्ताव के क्लस्टर अध्यक्ष घोषित करने से महिला ग्राम संगठनों ने भुनेश्वर साहू बीपीएम प्रभारी को हटाने तथा नए अध्यक्ष का चुनाव कराने का मांग कलेक्टर एवं सी वो जिला पंचायत की है!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.