बीते दिन रविवार को धान उपार्जन केंद्र समनापुर क्रमांक 206 के उप. उपार्जन केंद्र बम्हनी में क्षेत्रीय किसानों की बैठक हुई। जिसमें खरीफ फसल 2024 के धान में लगे कटवा बीमारी के विषय में किसानों की विशेष चर्चा हुई।
जिसमें सभी किसानों का कहना है कि कटुआ जो की किट है जो धान की बाली को लगातार काट-काटकर नीचे जमीन में गिरा रहा है। धान पर दवाई स्प्रे करने के बावजूद किट का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। किसानों के अनुसार इस कटवा बीमारी से किसानों की कमाई का लगभग 80 फीसदी धान तो जमीन में गिर चुका है बचा 20 फ़ीसदी अभी पेड़ में लगा हुआ है। और अभी भी मौसम छाया रहता है जिससे किट का प्रकोप धान पर स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं। ऐसे में किसान अपना ऋण कैसे चुकाएगा यह चिंतन का विषय है। यह समय किसानों के लिए चुनौती पूर्ण साबित हो रहा है किसानों का कहना है कि उन्होंने बीमा कंपनी बजाज आलियांज में अपना बीमा भी कराया है लेकिन उनके तरफ से अब तक कोई संतोषजनक रिस्पांस नहीं आया है, ऐसे में किसान करें तो क्या करें।
इसके अलावा उन्होंने विभागीय कर्मचारी से भी इस विषय पर उनका राय मांगा, लेकिन आखिरकार निराशा ही हाथ लगी। परिस्थिति से लाचार और बेबस किसान संघ दिनांक 21.10.2024 दिन सोमवार को रेंगाखार तहसील कार्यालय में तकरीबन 3:00 बजे तहसीलदार को उक्त समस्या को अवगत कराते हुए ज्ञापन सोपा साथ ही यथाशीघ्र ही इसकी कार्यवाही करने की मांग भी की। इस दौरान किसानों की संख्या सैकड़ो की तादाद में थी।
रिपोर्टर: लालसिंह मरकाम
6268888048
इसी प्रकार के प्रकाशन के लिए सम्पर्क करें।