*पिपरिया अस्पताल परिवार ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण दिया वृक्ष लगाओ बीमारियां दूर भगाओ का संदेश*
आज 5 जून को दुनिया भर में पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जा रहा है इस मौके पर अलग अलग जगहों पर लोग पेड़ बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है. इसी कड़ी में नगर पंचायत पिपरिया में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वहां के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ श्री विनोद चंद्रवंशी जी के निर्देशानुसार 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण अस्पताल परिवार द्वारा किया गया, इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ श्री विनोद चंद्रवंशी जी ने बताया कि एक पेड़ 4 ऑक्सीजन सिलेंडर की पूर्ति करता है। हरी भरी वसुंधरा से ही वनस्पति,जीव जंतु तथा पशु पक्षी सुरक्षित है, वर्तमान में मानव जीवन पर पर्यावरण प्रदूषण सबसे बड़ा संकट बनकर आया है, ऐसे में आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को अनुकूल बनाने में हर व्यक्ति को अपने आसपास एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए और कहा कि मानव और पर्यावरण एक दूसरे के पूरक है, दिन प्रतिदिन पृथ्वी से वृक्षों के कम होने से लोगो के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है लोगों की बुरी आदतें जैसे बेवजह पानी बर्बाद करना, पालीथीन का उपयोग, वृक्षों की अंधाधुंध कटाई आदि से पर्यावरण बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है, श्री विनोद सर ने आगे बताया हम 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाते आ रहे है, इसका मुख्य उद्देश्य यह है की प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति जागरूक होना चाहिए, प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष अवश्य रूप से लगाना चाहिए यदि प्रकृति का संतुलन बनाना है, तो वृक्ष लगाना है वृक्षों से ही जीवन है वृक्ष नही तो कुछ नहीं, वृक्ष प्रकृति की अनमोल देन है, वृक्षों से ही जीवन संभव है, भीषण गर्मी का मुख्य कारण है, वृक्षों की कमी व्यक्ति अपनी आवश्यकता के लिए वृक्ष काट देते है, हमे वृक्ष को काटना नहीं है, हमे वृक्ष लगाना है, हमे सिर्फ 5 जून को ही नहीं बल्कि हमे प्रत्येक दिन पर्यावरण दिवस के रूप में मानना है, और वृक्ष लगाना है। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद चंद्रवंशी, बीपीएम सौरभ तिवारी, बी.ई.टी.ओ एल के सोनी, बीडीएम भास्कर देवांगन सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।