किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

विकास खण्ड सहसपुर लोहारा के कोयलारी में डायरिया प्रकोप एक महिला की मौत स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Breaking Ticker

विकास खण्ड सहसपुर लोहारा के कोयलारी में डायरिया प्रकोप एक महिला की मौत स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

विकास खण्ड सहसपुर लोहारा के  कोयलारी में डायरिया प्रकोप एक महिला की मौत स्वास्थ्य विभाग अलर्ट




एक महिला की डायरिया से मौत की खबर मिलते ही 

BMOडां.संजय खरसन तुरंत हरकत में आकर अपने स्वास्थ्य अमले के साथ मौका ग्राम कोयलारी में पहुंचा और अपने टीम के साथ परिक्षण किया पता चला बिसाहिन बाई लकवा ग्रस्त पहले से थी और बिमार ग्रस्त रहती थी दस्त हुआ तो कमजोर हालात में पास के फुसकुराम अस्पताल में भर्ती कराने लें जा ही रहे थे रास्ते में दम तोड दी पता चलने पर गांव पहुंच कर घरों घर सर्वे किया जो दस्त से पीड़ित थें उन्हें दवाई दी गई ओ आर एस दिया गया और गली मुहल्लों को क्लोरीनेशन किया गया और उपस्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारियों को डियुटी लगाई घर घर जाकर प्रत्येक की परिक्षण के लिए और डायरिया से पीड़ित पता लगने पर स्कूल को अस्पताल बनाया गया है जहा भर्ती लेकर इलाज चालूं कर दिया है गया है रोज परिक्षण किया जा रहा है

सभी मरीजों का इलाज जारी है हालात पुरी तरह नियंत्रण में है सहसपुर लोहारा खंण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय खरसन ने जानकारी देते हुए बताया अब तक कुल 66 मरीज़ मिलें हैं जिनकी इलाज से अधिकांश मरीज़ स्वस्थ्य हो चुकें हैं! स्वास्थ्य विभाग पुरी तरह नियंत्रण में काबु कर लिया है दर्जन भर कर्मचारी का 24 घंटा कोयलारी में डियुटी लगाई गई है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी एल राज प्रभावित गांव दौरा कर चुके हैं !साथ ही बी एम ओं लोहारा संजय खरसन भी लगातार दौरा कर निगरानी में रखें हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.