*अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वच्छता दिवस का मुख्य अतिथि बने डॉक्टर प्रकाश वर्मा*
वनांचल छेत्र साल्हेवारा
आनंद संकुल साल्हेवारा में विश्व मासिक धर्म अंतराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गया
प्रकाश वर्मा पीएचएल साल्हेवारा MBBS सर ने किशोरी बालिका को महवारी के बारे में जानकारी दिए एवं सभी किशोरी बालिका को पैड वितरण किया
जिसमें प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि के रूप डाक्टर प्रकाश वर्मा साल्हेवारा/MBBS/, प्रवीण गायकवाड़/लैब टेक्नीशियन पीएलएच साल्हेवारा, मुकेश कुमार ठाकुर जनपद पंचायत छुईखदान एडीईओ सर, भाजपा मंडल साल्हेवारा मीडिया प्रभारी गोपी बंजारे, साल्हेवारा संकुल पी आर पी पुष्पा रात्रे, संकुल अध्यक्ष नागेशर साहू, सचिव मीना गजभिए, कोषाध्यक्ष रेखा बांसरी, संकुल लेखापाल हेमलता यादव, एफएलसीआरपी कमलेश्वरी ठाकरे, निर्मलाधुर्वे, आर बी के सीता पटले, सक्रिय महिला रेखा बंजारे, पुष्पा बारले, खोरबहरीन कुंभकार, राधिका सेन डीलेश्वरी, निरोज मरकाम ,अनसुईया धुर्वे, एवं समस्त बिहान की महिलाएं उपथित थी श्री प्रकाश वर्मा PHL साल्हेवारा MBBS सर ने किशोरी बालिका को महवारी के बारे में जानकारी दिए एवं सभी किशोरी बालिका को पैड वितरण किया