किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

*गृहमंत्री विजय शर्मा के साथ डा.मिर्जा पहुंचे एम्स... मरहूम जाकिर चौहान के परिवार से किया मुलाकात*

Breaking Ticker

*गृहमंत्री विजय शर्मा के साथ डा.मिर्जा पहुंचे एम्स... मरहूम जाकिर चौहान के परिवार से किया मुलाकात*

 *गृहमंत्री विजय शर्मा के साथ डा.मिर्जा पहुंचे एम्स... मरहूम जाकिर चौहान के परिवार से किया मुलाकात*



कवर्धा :- छत्तीसगढ़ मे जहाँ राजनीति मे मुस्लिम समुदाय से अनेक नेता काग्रेंस भाजपा जैसे पार्टियों मे मंत्री व संगठन के बड़े पदो मे पहुंचे मुस्लिम समाज को महत्व अपने स्वार्थ पूरा करने तक दिया जब उन्हें विधानसभा मे टिकिट व वोट लेना था बाद मे जब जीत कर बड़े पद मे पहुंचे तब उही मुस्लिम समाज के मुखिया व आम लोगों को हिकारत के नजर से देखना उनसें दूरी बनाकर उन्हें उपेक्षित तक करने से बाज नहीं आए बीते दिनो प्रदेश के एक शहर मे घटना घटा जिससे समाज व शहर संकट मे रहा तब समाज के कोटे से बड़े पद मे बैठे महीनों शहर के लोगो को झाकर नहीं देखा एससी बगंले से बाहर नहीं निकले आज उसी गलती का खमियाजा दो समाज के कुछ लोगो के बीच मे अंसतोष पनपा प्रदेश के अंदर कही न कहीं  एक समुदाय विषेश को इस घटना का अंजाम भुगतना पड़ रहा है।


*गृहमंत्री को अपने पास देखकर गमजदा चौहान परिवार ने राहत महसूस किया*



गृहमंत्री का स्वभाव..इंशानियत से बड़ा कोई दूसरा धर्म नही जहाँ कानून के मामले मे अपराधियों के सख्त है मानवता के एक मिशाल भी है , प्रदेश के राजधानी स्थिति एक निजी अस्पताल नारायणा में मे ईलाज के लिए मुस्लिम समाज से जाकीर चौहान ने अपने परिवार के एक सदस्य को ईलाज के लिए भर्ती था खबर के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन के लापरवाही के चलते जाकिर चौहान को अपना परिवार के एक सदस्य को खोना पड़ा गया इस घटना की जानकारी जैसे ही प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा को मिला तत्काल वे डा.मिर्जा कवर्धा निवासी को अपने साथ लेकर रायपुर एम्स हास्पिटल मृतक के परिवार जाकिर चौहान से मुलाकात करने पहुंचे जहाँ परिवार के सदस्यों ने गृहमंत्री को सारे मामले से अवगत कराया मंत्री जी ने मामले को गभ्भीरता से लेते हुए मौके पर ही उच्च स्तरीय जाँच व दोषी पाए जाने पर अस्पताल का लायसेंस रद्द कर एफआईआर की बात कही इस मौके पर जाकिर चौहान व मुस्लिम सणाज के लोग मौजूद रहे चौहान के परिवार के सदस्यों ने प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा व समाज के डॉ मिर्जा को पाकर राहत महसूस किया। 

आज छत्तीसगढ़ के भाजपा की सरकार में ऐसी ही इंसानियत और जनता के बीच उनके सुख-दुख में खड़े होने के लिए मुस्लिम समाज से डॉक्टर मिर्जा जैसे व्यक्तित्व की जरूरत है लिहाजा भाजपा संगठन को इस बात पर विचार करना चाहिए की अच्छे और प्रतिभाशाली मुस्लिम समाज के व्यक्तित्व को ऊपर राज्य शासन में अल्पसंख्यकों के बीच में बडा से बड़ा पद दिया जाना चाहिए जिससे अल्पसंख्यक और मुस्लिम समाज के बीच और भारतीय जनता पार्टी के संगठन के बीच सामंजस्य  बना रहे और मुस्लिम समाज के विचारधारा कोई प्रभावित करें।


*इसीलिए तो कहते हैं कि इस दुनिया में इंसानियत से बढ़कर कोई दौलत नहीं उस फर्ज को निभाया है छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम गृह मंत्री विजय शर्मा ने*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.