अंजुमन जमात खाना के अध्यक्ष ने न्यायलय तहसीलदार (नजूल) को बाउंड्रीवाल के सम्बन्ध में सौंपा ज्ञापन.
कवर्धा, कबीरधाम - आप को बता दें की बीते दिनों कवर्धा, जिला - कबीरधाम में मुस्लिम समाज के समुदायिक भवन (जमात खाना) की बाउंड्रीवाल को अवैध बता कर तोड़ दिया गया, जिस पर समाज द्वारा बताया गया की कवर्धा, जिला कबीरधाम के ईद गाह के पास स्थित मुस्लिम समुदायिक भवन में जो बाउंड्रीवाल हुई थी वह बीते वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंत्री द्वारा समुदायिक भवन (विधायक मद द्वारा) एवं बाउंड्रीवाल ( मुख्यमंत्री सहायता मद द्वारा) निर्माण हेतु उपलब्ध कराई गई थी, जिसका कार्य कवर्धा नगर पालिका द्वारा कराया गया था, लेकिन वर्तमान समय में उसी निर्माण कार्य को ये कहते हुए तोड़ दिया गया की मुस्लिम समाज ने अवैध कब्ज़ा किया है, जबकी समाज के समुदायिक भवन से लेकर बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य भी शासन के आदेश पश्चत हुआ था एवं उसका निर्माण कार्य कवर्धा नगर पालिका द्वारा कराया गया था, अब ऐसा कहना की मुस्लिम समाज ने अवैध कब्ज़ा किया था? यह शब्द बिल्कुल गलत और प्रताड़ना पूर्ण है, मुस्लिम समाज द्वारा बताया गया की समाज द्वारा किसी भी प्रकार से अवैध कब्ज़ा या कार्य नहीं कराया गया था। इसके साथ ही समाज के जिम्मेदार टीम ने बताया की बल्डोज़र कार्यवाही के पश्चात नये रूप से उचित बाउंड्रीवाल बना कर दिया जायेगा यह कह कर आश्वाशन दिया गया था, लेकिन अब तक उसका कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है, जिससे नसेड़ियों द्वारा मुस्लिम समाज के अस्था के केंद्र ईद गाह के ऊपर चढ़ कर नशा किया जा रहा है, वही असामाजिक तत्वों द्वारा उस जगह में पेशाब भी किया जा रहा है, जोकि बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है। इसी मामले को लेकर समाज ने चिंता व्यक्त करते हुए न्यायलय तहसीलदार कवर्धा (नजूल) को पत्र लिख कर अपनी चिंता व्यक्त की है।