मुफ़्ती सलमान अज़हरी की गिरफ्तारी मामले में, रज़ा यूनिटी फाउंडेशन की टीम ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
आप को बता दें के बीते दिनों गुजरात के जूनागढ़ में एक प्रोग्राम में पढ़ी गई शायरी को लेकर विवाद बढ़ने के अपश्चात मौलाना मुफ़्ती सलमान अज़हरी को मुंबई और गुजरात की ATS द्वारा गिरफ्तार किया गया जिसके पश्चात कोर्ट द्वारा उन्हे एक दिन के रिमांड में भेजा गया, इसी मामले को लेकर देश भर के मुस्लिम संगठन और कमेटियों के द्वारा मुफ़्ती सलमान अज़हरी की रिहाई के लिए अपने अपने क्षेत्रो में जिल कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जा रहा है, जिसमे छत्तीसगढ़ के रजा यूनिटी फाउंडेशन द्वारा भी मुफ़्ती सौपा गया है आप को बता दें की
ज़िला बलरामपुर से ज़िला अध्यक्ष सलीम ख़ान, सदर अंजुमन सादिक सिद्दीकी, व अन्य सदस्य एवं कुसमी से प्रदेश संगठन मंत्री शादाब अंसारी जसीम खान, रायपुर से ज़िला,अध्यक्ष सलमान खान, संभाग प्रभारी जिया अहमद, नसीम अहमद साहित अन्य जगहों एवं जिलों से जिला कलेक्टर एवं sdm के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।