तितरी में धूम-धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।
ग्राम पंचायत तितरी में स्वतंत्र भारत की 75 वी गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया जिसमे ग्राम पंचायत तितरी के सभी शासकीय भवनो में ध्वजारोहण पश्चात स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिये उसके बाद ग्राम पंचायत स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को ग्राम पंचायत द्वारा जिसमें श्री धनीराम मेरावी प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला उमरिया, श्रीमती लक्ष्मी बिसेन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तितरी, श्रीमती धनईया साहू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम उमरिया उपरोक्त तीनों को पंचायत में शिक्षा पद्धति में बेहतर सुधार के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा की टीम की प्रतिनिधित्व करते हुए क्लब अध्यक्ष श्री देव सिंह धुर्वे के निर्देशन में क्लब कोषाध्यक्ष श्री लालसिंह मरकाम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए एक -एक लेखनी से पुरूस्कृत किया तथा कबीरधाम जिले की मात्र एक- एक केंद्रीय विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय उड़िया कला तथा एकलव्य विद्यालय तरेगांव जंगल में चयनित होने पर पंचायत के प्रत्येक स्कूली बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप पांच सौ एक रुपए देने की घोषणा की।समारोह में सरपंच श्रीमती भगवंतिन बाई काशीराम मरकाम, उपसरपंच श्रीमती संतोषी बाई रामराज मरकाम, सचिव श्री उपदेश मेरावी ,रोजगार सहायक श्री अशोक पटले, माध्यमिक शाला तितरी से शिक्षक श्री परमेश्वर निषाद, श्री महेश कुमार गौतम, प्राथमिक शाला तितरी से शिक्षक श्रीमती मीरा पटले, श्री राकेश धुर्वे, प्राथमिक शाला उमरिया से शिक्षक श्री महेंद्र सिंह धुर्वे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेमेश्वरी क्षीरसागर ,गीता मेरावी , बिंदू मेरावी, पंचगण साथ ही गांव के वरिष्ठ नागरिक श्री अंतराम मेरावी, पिमेश पटले, अमरसिंह मेरावी सहित ग्रामीणजन एवं बच्चे उपस्थित रहे।