एक दिवसीय उप जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ग्राम पंचायत समनापुर मे हुआ संपन्न
प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी एकदिवसीय उप जोन बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का खेल संकुल आमगाव ग्राम समनापुर में बाल क्रीड़ा खेल का आयोजन रखा गया था जिसमें पांच संकुल का खेल संपन्न हुआ उसमें बालक कबड्डी माध्यमिक विभाग कबड्डी साल्हेवारा संकुल प्रथम खो-खो साल्हेवारा संकुल प्रथम व बालिका कबड्डी साल्हेवारा संकुल प्रथम खोखो मे रामपुर संकुल प्रथम 100 मीटर दौड़ बालक एवं बालिका रामपुर संकुल विजय हुई एवं जलेबी दौड़, सुरीली कुर्सी तवा फेक गोला फेक लंबिकुद एवं अन्य खेल के साथ संपन्न हुआ जिसमें सभी खिलाडी को मेडल व कप दिया गया जिसमे संकुल के प्राचार्य एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे