किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

चलित थाना में थाना प्रभारी उपस्थित रहकर ग्राम कटंगी खुर्द में ग्रामिणों से मिलकर थाना खैरागढ़ को प्राप्त शिकायत का निराकण किया

Breaking Ticker

चलित थाना में थाना प्रभारी उपस्थित रहकर ग्राम कटंगी खुर्द में ग्रामिणों से मिलकर थाना खैरागढ़ को प्राप्त शिकायत का निराकण किया

रिपोर्टर छमित जंघेल@

थाना खैरागढ़ जिला के0सी0जी0
दिनांक - 27.08.2023
 चलित थाना लगाकरा हालचाल पुछकर समस्याओं का स्वरित निराकरण किया गया 
 चलित थाना में थाना प्रभारी उपस्थित रहकर ग्राम कटंगी खुर्द में ग्रामिणों से मिलकर थाना खैरागढ़ को प्राप्त शिकायत का निराकण किया 
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अंकिता शर्मा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय के मार्गदर्श एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खैरागढ श्री लालचंद मोहले के निर्देशन मे एवं थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृृत्व मे दिनांक 20.12.2023 को थाना खैरागढ़ द्वारा ग्राम कटंगी खुर्द में चलित थाना लगाकर थाना खैरागढ़ को प्राप्त जातिवाद की गंभीर शिकायत का निराकरण किया गया उक्त शिकायत में थाना प्रभारी राजेश देवदास चलित थाना के दौरान ग्राम कटंगी खुर्द उपस्थित होकर ग्रामिणो से चर्चा किया और समस्याओ को सूना जिसमें प्रार्थी को ग्रामिण के साथ नाई के द्वारा दाढ़ी बनाने में बध्य किया गया था प्रार्थी इस बध्य से अपने आप को अपमानीत व छुत की भावन महसूस कर रहे थे। जिसकी शिकायत थाना खैरागढ़ में किया गया था। थाना प्रभारी अपने स्टाॅफ आर0 1255 शिवलाल वर्मा, 1422 प्रदीप धनकर आर0 821 लक्ष्मण साहू के साथ उपस्थित होकर ग्रामिणों मिलजुल कर रहने व शांतिपूर्ण खुसहाल जीवन व्यतित करने का हिदायत देते हुए इस तरह की हरकतो से भविष्य में दुषपरिणाम का अवगत करते हुए ग्रामिणों समझाया गया और साथ ही आॅन लाॅन ठगी से बचने की जानकारी देते हुए सायबर अपराध एवं महिला संबंधित अपराध एवं अभिव्यक्ति एप एवं सुविधा एप की जानकारी दिया गया। जिससे गांव वालो ने थाा प्रभारी को धन्यवाद करते हुए भविष्य में सभी मिलजुल कर रहने एवं आसपास के गांव में भी इसकी जानकारी की बात कही गयी है। और सभी ग्रामिण उत्साहित दिखे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.