किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

आदतन बकरा बकरी की चोरी करने वाले फरार आरोपियों को किया गया गिरफ्तारदुर्ग भिलाई से किया गया गिरफ्तार

Breaking Ticker

आदतन बकरा बकरी की चोरी करने वाले फरार आरोपियों को किया गया गिरफ्तारदुर्ग भिलाई से किया गया गिरफ्तार


रिपोर्टर छमित जंघेल

थाना गण्डई        जिला -खैरागढ़-छुईखदान-गंडई   
    
आदतन बकरा बकरी की चोरी करने वाले फरार आरोपियों को किया गया  गिरफ्तार
दुर्ग भिलाई से किया गया गिरफ्तार
 दोनो आरोपियों को भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर
 


            दिनांक 19.08.2023 को प्रार्थी भगोली राम पिता लालराम यादव उम्र 59 साल निवासी ग्राम मानपुरनाका थाना गंडई द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 18.08.2023 की रात्रि में उसके घर कोठा में रखे 22 नग बकरा बकरी कीमती करीबन 47000 रू. को कोई अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान 
          ’’पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश’’ में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना से तत्काल टीम तैयार कर 22 नग बकरा बकरी की चोरी करने वाले आरोपीगण (01) राजू राव पिता स्व0 मानतैय्या राव उम्र 50 साल साकिन वार्ड क्र. 44 बालाजी नगर खुर्सीपार भिलाई थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग (02) दुर्विजय पिता जोगेन्द्र यादव जाति अहीर उम्र 22 साल निवासी वार्ड नं. 34 पावर हाउस भिलाई जो घटना दिनांक से दुर्ग भिलाई में लुक छिप कर रह रहा था उसका पता कर खुर्सीपार भिलाई जाकर उसके निवास स्थान का घेराबंदी कर पकडकर थाना लाकर पूछताछ किया गया पूछताछ पर आरोपियों के द्वारा घटना दिनांक को ग्राम मानपुरनाका के प्रार्थी के घर कोठा से उसके 22 नग बकरा बकरी को चोरी करके दुर्ग भिलाई में ले जाकर बिक्री कर देना बताये जाने पर आरोपियों को गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना गंडई से सउनि नारायण लाल सिन्हा प्र0आर0 आसुतोष सिंह, आरक्षक उमेश बंजारे, अनिल नाथ योगी की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.