उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को प्रथम कवर्धा आगमन पर किया स्वागत अभिनन्दन
राजपूत क्षत्रिय चौहान महासभा प. क्र.5980 के द्वारा कवर्धा नरेश परम आदरणीय सम्मानित श्री विजय शर्मा जी क़ो कवर्धा विधायक एवं उपमुख्यमंत्री बनने पर एवं प्रथम कवर्धा आगमन होने पर राजपूत क्षत्रिय चौहान समाज के द्वारा गांधी मैदान में रात्रि 8.30बजे मंच मे पुष्पा हार पहाना कर स्वागत एवं मंगल हरि शुभकामनायें के साथ बधाई दिया गया एवं राजपूत क्षत्रिय चौहान समाज के प्रमुख प्रदेश उपाध्यक्ष ठा. अनिल सिंह चौहान जी (बरबसपुर )वाले, प्रदेश सहसचिव ठा. रामसिंह जी, कोषाध्यक्ष ठा. सुरेश सिंह जी, युवा संगठन के पूर्व समाज प्रचारक ठा. संजय सिंह चौहान जी, ठा. अमित सिंह, ठा. अजय सिंह, ठा. शत्रुहन सिंह, ठा. अनुज सिंह, ठा. मिश्री सिंह एवं समस्त राजपूत क्षत्रिय चौहान महासभा उपस्थित थे