रिपोर्टर छमित जंघेल
उप जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023- 24 का एक दिवसीय आयोजन संकुल केंद्र कुम्हरवाड़ा एवं बकरकट्टा के आगवानी में ग्राम कुम्ही मे संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम को आयोजित करने में ग्राम कुम्ही व ग्राम सरोधी के समस्त ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा। उप जोन स्तरीय खेलकूद के मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र कुमार मेरावी सरपंच ग्राम पंचायत सरोधी , श्री अमर सिंह मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत समुंदपानी , श्री संतोष यादव सरपंच ग्राम पंचायत बकरकट्टा , श्री टेकलाल श्रीवास सरपंच ग्राम पंचायत कुम्हरवाड़ा के गरिमामय उपस्तिथि में संपन्न हुई। जोन स्तरीय खेलकूद में संकुल बकरकट्टा , संकुल कुम्हरवाड़ा, संकुल कोपरो , संकुल देवरच्चा के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया।