विधानसभा कवर्धा में बिना संगठन के चुनाव मैदान में आम आदमी पार्टी
पंडरिया , विधानसभा चुनाव 2023 में कवर्धा व क्षेत्र क्रमांक 72 से आम आदमी पार्टी की तरफ से सहसपुर लोहारा रियासत के राजा खड़ग राज सिंह चुनाव मैदान में उतरे हैं ।
राजा खड़ग राज को आम आदमी पार्टी ने जैसे ही अपना उम्मीद्वार घोषित किया। पार्टी पदाधिकारीयो में बेहद नाराजगी देखने को मिली और कही पर भी चुनाव प्रचार में नही जा रहे हैं। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
पार्टी बदल बदल लड़ रहे हैं राजा साहब चुनाव, जनता नहीं जता रही समर्थन
ज्ञात हो कि कवर्धा विधानसभा के लिए उम्मीद्वार चयन करते समय जिला पदाधिकारियों को बिना पूछे खड़ग राज सिंह को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया जबकि राजा साहब पूर्व में भारतीय जनता पार्टी से नगर पंचायत लोहारा का अध्यक्ष रह चुके है । उसके बाद गोडवाना गणतंत्र पार्टी का जिला अध्यक्ष भी बने रहे और उसमे काम भी किए और अब पुनः पार्टी बदल कर आम आदमी पार्टी से विधासभा कवर्धा में चुनावी मैदान में है ।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष , व कार्यकर्त्ता जो आम आदमी पार्टी के लिए तन मन धन से समर्पित थे जिन्होंने अथक परिश्रम कर आम आदमी पार्टी की मुहिम को बखूबी निभाए हैं इन जैसे लोग सहित कोई भी व्यक्ति अपने पार्टी के उम्मीद्वार के साथ नही है । उम्मीदवार के साथ उनकी पत्नी ही चुनाव की कमान सम्हाली है जो आम आदमी पार्टी की छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत है । जिसकी चर्चा जंगल से लेकर सड़कों पर चल रही हैं ।
वास्तविक रूप से आज जनता समझदार और जागरूक हो चुके हैं मतदाता अपनी रुझान अपनी व्यक्तिगत विचार और यथा स्तिथि को देख कर आज न समाज को देखता है और ना जात को।
सभी जगह मतदाता और कार्यकर्त्ता सतर्क तथा सक्रिय रूप से निष्ठा पूर्ण कार्य कर रहे हैं पर वह किसी जाति अथवा राजनैतिक या सामाजिक से पहले भारतीय है जो भली भांति दलबदलु या अनैतिक कृत्यों में लीन लोगों को मतदान करने में अक्षम महसूस करेंगे जो बहुत ही अच्छा मतदाता व भारतीय नागरिक होने का महत्व पूर्ण भूमिका निभाएगा वही भोले भाले वनांचल लोगों को जातिवाद के आड़ में गुमराह करने वाले को झटके में छोड़ देंगे।