भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह साल्हेवारा मंडल मे किया परिवार जनसम्पर्क
साल्हेवारा ।भारतीय जनता पार्टी के भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह लगातार विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में परिवार जनसंपर्क कर जनता के बीच उनकी समस्याओं से अवगत हो रही है ,जिसमें गुरुवार को खैरागढ़ विधानसभा के साल्हेवारा मंडल के ग्रामों में सहसपुर, नवागांव, गोलरडीह, सरोधी, राजाबर ,समनापुर, खादी, साल्हेवारा ,पोङी ,बाजीडोंगरी ,नचनिया, लालपुर, सरईपतेरा ,बसभीरा, गोपाल टोला, देवपुरा, रेंगाखार ,मे परिवार जनसंपर्क किया जहां क्षेत्रवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
इस दौरान विक्रांत सिंह ने 7 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील की और कहा कि क्षेत्र का सतत विकास उनकी प्राथमिकता है जिसे वे जनता के आशीर्वाद से जरूर पूरा करेगी। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ सरकार ने जिस तरह से प्रदेश को बदहाल किया है ,विकास कार्य के नाम पर केवल भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है ।कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को देखे तो गौठान घोटाला, गोबर घोटाला, पीएससी घोटाला, शराब घोटाला जैसे कई घोटाले कर जनता के पैसे का बंदरबाट किया ,आज पूरा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कुशासन से जनता त्रस्त है और आगामी चुनाव में जनता इसका जरूर जवाब देगी। विक्रांत सिंह द्वारा लगातार जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए जो जनसेवा कार्य किया जा रहे हैं उससे आप सभी अवगत हैं उन्होंने अपने क्षेत्र में जो कार्य किए हैं उन्हें पूरे विधानसभा में संचालित करने के लिए आप सभी 7 नवंबर को होने वाले खैरागढ़ विधानसभा चुनाव में अपना आशीर्वाद प्रदान करें।
विक्रांत सिंह ने जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि जो कार्य कांग्रेस सरकार के कुशासन के कारण अपना अस्तित्व खो रहे हैं हम आने वाले 5 वर्षों में इन सभी कार्यों को विकास करेंगे। जिसमें सड़क, बिजली ,पानी की पर्याप्त व्यवस्था के साथ हम खैरागढ़ विधानसभा को विकास के नए पथ पर अग्रसर करते हुए यहां नए अवसर लेकर आएंगे एवं वनांचल एवं आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए जो भी रूपरेखा तय की है वह जल्द ही आप सभी की समक्ष हम प्रस्तुत करेंगे और मुझे विश्वास है कि उसे पूरा करने में हम आप सभी के सहयोग से जरुर सफल होंगे।