थाना खैरागढ़, जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई
अवैध शराब परिवहन करते 02 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से 40 पौवा देशी प्लेन शराब तथा परिवहन करने में प्रयुक्त मोटर साइकिल किया गया जप्त
आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय पेश कर भेजा गया जेल
जिले में जुआ/सट्टा और अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही जारी
थाना खैरागढ़ पुलिस की कार्यवाही
जिले में पुलिस कप्तान सुश्री अंकिता शर्मा (I.P.S.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे, पुलिस अनुभागी अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब एवं जुआ सट्टा पर अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को मुखबिर सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही कर आरोपी *01. महेंद्र कुमार कोसरे पिता राजू कोसरे उम्र 27 साल, 02. सुधीर कुमार कोसरे पिता राजू कोसरे उम्र 25 साल निवासीगण वार्ड नंबर 10 लालपुर खैरागढ़ थाना खैरागढ़ जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई* को मोटर साइकिल क्रमांक CG 08 AX 7456 में अवैध रूप से शराब परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा गया, आरोपीगणों के कब्जे से एक बैंगनी कलर के बैग में रखे 40 पौवा देसी प्लेन शराब मात्रा 5.700 बल्क लीटर कीमती 3200 तथा शराब परिवहन करने में प्रयुक्त मोटर साइकिल क्रमांक CG 08 AX 7456 को जप्त कर आरोपीगणों के खिलाफ थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 521/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया|
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास, सहायक उपनिरीक्षक कोमल मिंज, आरक्षक 746 ईश्वरी साहू, आरक्षक 1680 शैलेंद्र पटेल, आरक्षक 156 प्रदीप यादव, आरक्षक 1674 विजय कुर्रे एवं महिला आरक्षक क्रमांक 678 धनेश्वरी ठाकुर का विशेष योगदान रहा|
थाना क्षेत्र में अवैध जुआ सट्टा एवं शराब पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है आगे भी कार्यवाही जारी रहेगा
निरीक्षक राजेश देवदास
थाना प्रभारी खैरागढ़