एकल अभियान अभुदय युथ कल्ब संच साल्हेवारा _समनापुर मे खेल संपन्न हुआ
रविवार समनापुर खेल मैदान में एकल विद्यालय के तहत संच साल्हेवारा अंचल राजनादगांव के समस्त विद्यालय ग्राम के मध्यम से खेल प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है । जिसमें विद्यालय ग्राम के अंतर्गत आने वाले बालक /बालिका भाग लेंगे। खेल में कबड्डी, लंबी कूद,100 मी.200 m,400m रेस आदि। कूद का आयोजन रखा गया
जिसमे मुख्य अतिथि
सरपंच गायत्री नेताम
विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि आमरलाल नेताम
अध्यक्षता बसेलाल साहू