किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

*श्रमिक हित को लेकर अनिश्चित कालीन धरने में बैठे भारतीय मजदूर संघ*

Breaking Ticker

*श्रमिक हित को लेकर अनिश्चित कालीन धरने में बैठे भारतीय मजदूर संघ*



*धरने का दूसरा दिन*



*श्रमिक हित को लेकर अनिश्चित कालीन धरने में बैठे भारतीय मजदूर संघ*


भारतीय मजदूर संघ लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया द्वारा; दिनांक 22/09/2023 से श्रमिक हित को लेकर अनिश्चित कालीन धरने में बैठ है जिसका आज दूसरा दिन है

 जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रमिक शामिल हैं 


संघ के महामंत्री श्री ललित चंद्रवंशी ने बताया कि पूर्व में ज्ञापन के माध्यम से भारतीय मजदूर संघ ने अपनी 7 सूत्रीय मांगो को प्रबंध संचालक महोदय के समक्ष रखा था लेकिन प्रबंध संचालक महोदय के द्वारा उचित आश्वासन नहीं मिलने के कारण संघ को धरने में बैठने पर मजबूर हुआ,,आज इस धरना प्रदर्शन का दूसरा दिन हैं लेकिन अभी तक कारखाना प्रबंधन द्वारा किसी भी प्रकार का आश्वासन नही मिला हैं



जब तक हमारी मांगों को प्रशासन के द्वारा नहीं पूरा किया जाता है हम श्रमिक हित में धरने पे बैठे रहेंगे


भारतीय मजदूर संघ की निम्नलिखित मांगे थी 


1.ठेका श्रमिको का कार्यानुभव व योग्यता अनुसार एवम कारखाना में कार्यरत अन्य श्रमिको का जिस तरह से मुस्त वेतन वृद्धि किया गया है उसी तरह। सभी ठेका श्रमिको का एक मुस्त वेतन प्रदान किया जाए।


2.जो ठेका श्रमिक एक मुस्त मासिक वेतन के लिए पात्र नहीं हो पाता है उन सभी ठेका श्रमिको के उच्चकुशल,कुशल दर में वेतन वृद्धि किया जावे।


3.रिकवरी बोनस अभी ठेका श्रमिकों को दिया जावे।


4. सभी श्रमिको को दिवाली बोनस त्यौहार से पूर्व दिया जावे।


5. पूर्व में कार्यरत श्रमिको को ही कार्य में रखा जाए तथा जिन श्रमिको का स्थान परिवर्तन किया गया है,उनको पुनः उनके स्थान पर रखा जावे।


6.पेराई सत्र 2023-24 में समस्त श्रमिकों का साप्ताहिक अवकाश समाप्त किया जाए।


7. ऑफ सीजन में यदि ठेका श्रमिकों से साप्ताहिक अवकाश में कार्य लिया जाता है तो उस दिनांक का अतिरिक्त भुगतान किया जावे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.