किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर यात्री प्रतीक्षालय में लगे स्टील के ग्रील को चोरी करने वाला आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

Breaking Ticker

लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर यात्री प्रतीक्षालय में लगे स्टील के ग्रील को चोरी करने वाला आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

रिपोर्टर छमित जंघेल@

पुलिस थाना : मोहगांव
 जिला: खैरागढ़- छुईखदान-गंडई (छ0ग0)
 
अपराध क० 21/2023
धारा 379 भादवि० एवम् लोक संपत्ति नुकसानी निवारण अधिनियम 1984 धारा 03 

नाम आरोपी = आशीष उर्फ सूरज सिंह राजपूत पिता राजेंद्र सिंह राजपूत उम्र 37 वर्ष साकिन ग्राम जंगलपुर घाट थाना मोहगांव जिला केसीजी (छ0ग0)

लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर यात्री प्रतीक्षालय में लगे स्टील के ग्रील (रेलिंग) को चोरी करने वाला आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

जप्त मशरूका= स्टील का रेलिंग कीमती लगभग 20000/ ₹.

विवरण 
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी अघनुराम भुआर्य सचिव ग्राम पंचायत जंगलपुरघाट विकासखंड छुईखदान जिला केसीजी थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम पंचायत जंगलपुरघाट में यात्रीयो के ठहरने हेतु शासकीय मद से यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण कराया गया है उक्त यात्री प्रतिक्षालय में लगे स्टील के रेलिंग (ग्रील) को तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है अज्ञात व्यक्ति द्वारा लोक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाकर स्टील के रेलिंग को चोरी किया गया है। प्रार्थी कि लिखित रिपार्ट पर अपराध धारा 379 भादवि० एवं लोक संपत्ति नुकसानी निवारण अधिनियम 1984 की धारा 03 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण में चोरी गए संपत्ति एवम् अज्ञात आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती नेहा पाण्डेय केसीजी एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गण्डई श्री प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मेहगांव निरी धर्मेंद्र वैष्णव के नेतृत्व में टीम तैयार कर अज्ञात आरोपी का पतासाजी किया गया पतासाजी दौरान संदेही आशीष उर्फ सूरज सिंह राजपूत पिता राजेंद्र सिंह राजपूत उम्र 37 वर्ष साकिन ग्राम जंगलपुर घाट थाना मोहगांव जिला केसीजी (छ0ग०) को हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ किया गया। पूछताछ पर आरोपी द्वारा अपना जूर्म स्वीकार किया गया तथा चोरी की संपत्ति को अपने घर में छुपाकर रखना बताने से आरोपी आशीष उर्फ सूरज सिंह के कब्जे से 05 नग सटील का ग्रील रेलिंग कीमती करीब 20000 रु० को जप्त किया गया। आरोपी द्वारा सार्वजनिक स्थान यात्री प्रतिक्षालय जो कि एक सार्वजनिक लोक संपत्ति है जिसे क्षति कारित कर यात्री प्रतिक्षालय में लगे स्टील के ग्रील को चोरी किया गया आरोपी आशीष उर्फ सूरज सिंह राजपूत पिता राजेंद्र सिंह राजपूत उम्र 37 वर्ष साकिन ग्राम जंगलपुर घाट थाना मोहगांव जिला केसीजी (छ0ग०) को दिनांक 25.09.2023 गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहगांव निरी0 धर्मेंद्र वैष्णव, प्रधान आर रंजीत तिर्की, सुरेश चंद्रवंशी, आर. भीखम ओगरे, लोकेश ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.