किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

जिला के0सी0जी0 कें प्रथम वर्ष झांकी कार्यक्रम का आयोजित

Breaking Ticker

जिला के0सी0जी0 कें प्रथम वर्ष झांकी कार्यक्रम का आयोजित

रिपोर्टर छमित जंघेल@:
                      
नवीन जिला गठन के बाद जिला के0सी0जी0 में पहली बार गणेश विसर्जन के उपलक्ष्य पर निकाला गया झाकी जिसमें 15 झाकियों ने हिस्सा लिया गया। 
जिला के0सी0जी0 कें प्रथम वर्ष झांकी कार्यक्रम का आयोजित किया गया था जिसमें लगभग 20000 की संख्या में लोगो के द्वारा आस-पास ग्रामिणों द्वारा भीड़ देखी
झांकी कार्यक्रम में कानून व्यवस्था बनाये रखने के जिला मुख्या श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (आईपीएस.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय अपने अधिनस्थ दो अनुविभागयी अधिकारी श्रीमान लालचंद मोहले एवं श्रीमान प्रशांत खाण्डे के साथ ही सभी थाना प्रभारियों के साथ जिला में तैनात लगभग 100 जवान को लेकर शहर में तैनात थें 
  आज दिनांक 29.09.2023 को गणेश विसर्जन के उपलक्ष्य पर नवीन जिला के0सी0जी0 प्रथम वर्ष गणेश झाकी का कार्यक्रम था जिसमें किसी प्रकार की घटित घटनाओ को ध्यान में रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), मार्गदर्शन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री लालचंद मोहले व आरआई के देवा राजू एव थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश राजेश देवदास के नेतृत्व में झांकी के दौरान जरूरी सुरक्षा व्यवस्था दुरस्त करने का निर्देश दिया गया था। तथा थाना खैरागढ़ के थाना स्टाफ को लेकर पुरे शहर का निरीक्षण किया। 
         खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला के श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले एवं थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के साथ झांकी निकालने के एक दिन पहले सभी समितियों को बुुुुुलाकर शांति पूर्ण झांकी निकालने एवं किसी प्रकार के नशा का सेवन न करने गणेश समितियों द्वारा अपने-अपने जिम्मेदारियों को निभाने की हिदायत देते हुए। किसी प्रकार के घटना घटित होेने पर तत्काल सूचित करने के लिए पुलिस अधीक्षक महो0 द्वारा मोबाईल नंबर भी उपलब्ध कराये गये।
          संगीत नगरी में जिला के0सी0जी0 बनने के बाद पहली बार एक साथ सभी गणेश पंडालों द्वारा निकला झांकी। खैरागढ़ संगीत नगरी में जिला बनने के बाद पहली बार सभी गणेश पंडालों के द्वारा एक साथ आकर्षक झांकी निकाला गया पहली बार झांकी उत्सव होने के कारण उम्मीद से ज्यादा भीड़ नजर आया दूर दूर से लोग झांकी देखने आए थे वही राज्य के अन्य जिलों से डीजे धुमाल बुलाया गया था जिसके धुन में रात भर थिरकते नजर आए लोग पूरे झांकी विसर्जन के दौरान खैरागढ़ पुलिस हर मोर्चे पर तैनात रहे और पुलिस के सक्रियता के चलते शांति प्रिय रूप से गणेश विसर्जन हुआ कही पर किसी प्रकार से लड़ाई झगड़ा या बड़ा विवाद नही हुआ पूरे रात नगर भ्रमण के बाद सुबह गणेश विसर्जन किया गया बस स्टैंड फत्ते मैदान राजनन्दगाँव रोड़ के झांकी मुख्य आकर्ष रहा। 
               इसे लेकर पुलिस द्वारा रोडमैप जारी किया गया था। तथा कई रास्तो में आवागमन जारी रहेगीं रात तें झाकी निकले से विवाद की स्थिति बन सकती हैं। इसके लिए जिला मुख्या श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (आईपीएस.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय अपने अधिनस्थ दो अनुविभागयी अधिकारी श्रीमान लालचंद मोहले एवं श्रीमान प्रशांत खाण्डे के साथ ही 09 थाना प्रभारियों के साथ जिला में तैनात लगभग 100 जवान को लेकर शहर में तैनात थें  
   श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय के निर्देशन में गणेश झांकी देखने आए लोगों के लिए दुरदराज से लोगो का आवागमन था। अत्यधिक भीड़ भाड़ होने से जेब कतरो का खतरा बना रहता इसलिए यातायात प्रभावित होता है। जिसकी सुगम व्यवस्था हेतु पर्किंग स्थल हेतु (1)ईतवारी बाजार मेन रोड से अंदर (2)पदुम लाल स्कूल परिसर (3)सिद्धार्थ पेट्रोल पंप (4)फत्तेह मैदान (5)प्राथमिक शाला धरमपुरा परिसर को चिन्हाकिंत किया
          गणेश झांसी शांति पूर्ण समापन के बाद जिला कप्तान श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (आई.पी.एस.) द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारीयों को जिम्मेदारी पूर्ण अपने ड्यिूटी निर्वहन करने के लिए बधाई दिया गया हैं

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.