किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

*सत्यमेव जयते क्लब ने वनांचल ग्राम पंचायत तितरी में पहुंच गांधी जयंती के अवसर पर* *चलाया नशामुक्ति जन- जागरूकता अभियान*

Breaking Ticker

*सत्यमेव जयते क्लब ने वनांचल ग्राम पंचायत तितरी में पहुंच गांधी जयंती के अवसर पर* *चलाया नशामुक्ति जन- जागरूकता अभियान*

कवर्धा ब्रेकिंग...........

 सत्यमेव जयते क्लब ने वनांचल ग्राम पंचायत तितरी में पहुंच  गांधी जयंती के अवसर पर चलाया नशामुक्ति जन- जागरूकता अभियान



सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत तितरी में ग्रामीणों  एवं सत्यमेव जयते क्लब के सदस्यों द्वारा  क्लब निरीक्षक प्रो.मुकेश कामले,प्रो. भानुप्रताप सिंह के निर्देशन में संयुक्त रूप से गांधी जयंती का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से किया गया। समारोह में सत्यमेव जयते क्लब के अध्यक्ष देव सिंह धुर्वे, उपाध्यक्ष परस कुशरे, कोषाध्यक्ष लालसिंह मरकाम ,अनुशासन प्रभारी राजेश कुमार भास्कर,सदस्य फलितराम बैगा ने नशामुक्ति जन- जागरूकता अभियान के दौरान नशा को नाश की जड़ कहा है। सत्यमेव जयते क्लब के इस मुहीम को ग्राम  सरपंच श्रीमती भगवतिन बाई मरकाम एवं ग्रामीण जनों ने खूब सराहना की। समारोह में नन्हे -मुन्ने बच्चों ने अपनी नृत्य कलाओं से पूरी समा को बांधे रखा। समारोह में उपस्थित ग्राम *जामुनपानी  के प्रधान पाठक श्री लक्ष्मण सिंह* धुर्वे ने अपने उद्बोधन के दौरान गांधी जी की जीवन परिचय, संघर्षों एवं देश के प्रति उनके योगदान को ग्रामीण जनों के समक्ष बखूबी तरीके से रखा। क्लब अध्यक्ष ने नशामुक्ति जन-जागरूकता अभियान के दौरान ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए ग्रामीण स्तर पर घर से ही व्यसन मुक्त परिवेश उपलब्ध कराने की माता- पिताओं से अपील की। समारोह में क्लब द्वारा ग्रामीण जनों को खीर एवं केला  वितरित किया गया। मंच संचालन क्लब कोषाध्यक्ष लालसिंह मरकाम द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सरपंच प्रतिनिधि श्री कांशीराम मरकाम ने कवर्धा से पहुंची टीम सत्यमेव जयते क्लब को एवं समस्त ग्रामीणजनों को बधाई, आभार एवं शुभकामनाएं दी एवं समस्त ग्रामीणजनों से व्यसमुक्त जीवन शैली अपनाने हेतु अपील की।इस समारोह में ग्राम पटेल श्री हीरालाल मेरावी, रोजगार सहायक श्री अशोक कुमार पटले, शिक्षिका श्रीमती मीरा पटले, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  श्रीमती हेमेश्वरी क्षीरसागर, श्रीमती धनैया साहू, सुश्री बिंदो मेरावी, श्रीमती कली बाई मेरावी, पंच श्री दुर्जनसिंह मरकाम,श्री झनकलाल पटले,श्री टेकसिंह धुर्वे,श्री हेमलाल मरकाम, श्रीमती देवकी मेरावी, वरिष्ठ नागरिक श्री अमरसिंह मेरावी, श्री रायसिंह मेरावी, श्री कपूर चंद पटले , श्री ईश्वर मरकाम, श्री देवलाल धुर्वे, श्री सालिकराम कुशरे, श्री गुहदरसिंह धुर्वे , अन्य ग्रामीणजन एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.