किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

जुआ सट्टा खिलाने वाले के विरूद्ध खैरागढ़ पुलिस की कार्यवाही।

Breaking Ticker

जुआ सट्टा खिलाने वाले के विरूद्ध खैरागढ़ पुलिस की कार्यवाही।

रिपोर्टर छमित जंघेल@
जुआ सट््टा खिलाने वाले के विरूद्ध खैरागढ़ पुलिस की कार्यवाही।ं
 जुआ सट््टा खिलाने वाले एवं खिलवाने वाले 02 आरोपीयों को किया गया गिरफ्तार।
 करीबन 2000 हजार का सट्टा पट्टी जरिये मोबाईल एवं  2490/- नगदी रकम एवं 02 नग मोबाईल को  किया गया जप्त।
 प्रकरण मे गिरप्तार आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया। 

            पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (आई.पी.एस.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री लालचंद मोहले के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास एवं सायबर सेल प्रभारी के नेतृृत्व मे थाना खैरागढ में जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 25.06.2023 को थाना खैरागढ़ पुलिस एवं सायबर सेल के द्वारा टीम गठित कर बाजार अतरिया चैक में अवैध रूप से सट््टा पट््टी मोबाईल वाटसअप के माध्यम से लोगो को सट्टा नामक हार जीत का खेल खेला रहा है कि सूचना पर थाना खैरागढ़ पुलिस एवं सायबर सेल टीम द्वारा पृथक-पृथक मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोयों को (1).टीकेश्वर गुप्ता पिता चंदन गुप्ता उम्र 43 वर्ष साकिन बाजार अतरिया (2).धर्मेन्द्र उपाध्याय पिता लल्लू उपाध्याय उम्र 32 वर्ष साकिन बाजार अतरिया थाना खैरागढ़ जिला केसीजी को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से सट्टा लिखने में प्रयुक्त मोबाईल 02 नग व नगदी कुल 2490/- रूपये जप्त किया गया। हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर सट्टा पट्टी मोबाईल के माध्यम से व्हाट्सअप से सट्टा खिलाना स्वीकार किया जिससे आरोपियों के विरूद्ध धारा छ0ग0 जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया। सट्टा खिलाने वाले आदतन आरोपी  ने लोगो को सट्टा खेलने का नया एजेंटो के माध्यम से सट्टा नंबर मोबाईल से लेकर तत्काल अपने व्हाटसअप मे मगवाने बाद अपने मोबाईल से डिलिट कर देते थे जिससे सटोरियो पुलिस से असानी से बच निकल जाते थे। आखिरकार पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (आई.पी.एस.) के मार्गदर्शन में नये तरिके से सट्टा खिलाने के सिस्टम को तोडते हुए सटोरियो को पकड़ा गया तथा आरोपीयों गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ सउनि0 कोमल मिंज, प्र0आर0 659 सियाराम धुर्वे, आर0 660 डुलेश्वर साहू, आर0 1657 मणिशंकर वर्मा, एवं सायबर सेल प्रभारी सउनि0 टैलेश सिंह आर0 1357 चन्द्रविजय सिंह आर0 1581 त्रिभुवन यदु, आर0 1154 सत्यनारायण साहू की अहम भूमिका रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.