रिपोर्टर छमित जंघेल @
छुईखदान श्यामपुर के पानी टंकी हुई जर्जर कभी भी हो सकता है खतरनाक हादसा
छुईखदान । जिला खैरागढ़ छुई खदान गंडई के ब्लॉक मुख्यालय छुईखदान से लगी हुई छुईखदान ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत श्यामपुर में कई वर्षों पूर्व पीएचई विभाग द्वारा छुईखदान नगर पंचायत को पेयजल आपूर्ति के लिए पानी टंकी का निर्माण कराया गया था जो कि वर्तमान समय में जर्जर हो चुकी है पानी टंकी की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है की बड़ी हादसा होने के लिए कोई संभावित समय नहीं है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है कभी भी जनधन की हानि हो सकती है जिसमें निरीक्षण में पाया गया कि ग्राम पंचायत श्यामपुर के अंतर्गत श्यामपुर के मुख्य प्रवेश द्वार में बना हुआ पानी टंकी जो कि अभी वर्तमान समय में अति जर्जर हो चुकी है पानी टंकी श्यामपुर के मुख्य द्वार में है जिसके ऊपर से मलबा सड़क में गिरना चालू हो गया है ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि एक बार घटना हो चुकी है कई लोगों के ऊपर मलबा गिर चुका है इस संबंध में पहले भी अखबारों में प्रकाशित हो चुका है यह खबर उसके बाद भी अभी तक कार्यवाही नहीं हो पा रही है तो कहीं ना कहीं जिला प्रशासन नगर पंचायत की लापरवाही नजर आ रही है लापरवाही यह है कि जिला प्रशासन ग्रामीणों के लिए दुर्घटना को
न्योता दे रही है ग्रामीणों का कहना है की पानी टंकी कई वर्ष पूर्व पीएचई विभाग द्वारा निर्माण कराया गया है लेकिन इस पानी टंकी से ग्राम पंचायत श्यामपुर को कोई प्रकार का लाभ नहीं हुआ है पानी टंकी की निर्माण श्यामपुर पंचायत में है श्यामपुर में मुख्य द्वार में बना हुआ है पानी टंकी और सप्लाई किया जा रहा है छुईखदान में लेकिन ग्राम पंचायत श्यामपुर में पानी की कमी है देखा गया की सामने स्कूल है स्कूल के बच्चे पानी टंकी के आस पास खेलते रहते है जो बच्चों के साथ भी दुर्घटना होने की संभावना है या बच्चों को ही नहीं सभी को नुकसान है कहीं ना कहीं इसके संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि नगर पंचायत लिखित आवेदन दिया जा चुका है अवगत कराया जा चुका है फिर भी ध्यान नही दे रहा है