क्षतिय कुर्मी समाज का हुआ जिला नवीन कार्यकारिणी का गठन छुईखदान से सुरेन्द्र चंद्राकर बने कोषाध्यक्ष
छुईखदान क्षतिय कुर्मी समाज खैरागढ़ - छुईखदान का बैठक दिन रविवार को बाजार लाईन छोटे मंगल भवन में हुआ जिसमें प्रदेश कुर्मी समाज से अतिथि निवार्चन के रूप में मंच में उपस्थित श्री आर. एस वर्मा जी ( निवार्चन प्रभारी कुर्मी समाज छ.ग.),श्री नंदलाल चंद्राकर जी(दुर्ग संभाग महामंत्री कुर्मी समाज छ. ग.),
श्री नरेन्द्र कश्यप जी ( सह निवार्चन अधिकारी ),श्री बद्रीप्रशाद वर्मा जी ( वरिष्ठ सलाहकार कुर्मी समाज ),
श्री परेटन वर्मा जी ( विशेष आमन्त्रित सदस्य कुर्मी समाज छ. ग.),श्री अशोक चंद्राकर जी ( प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुर्मी समाज छ. ग.) के मार्गदर्शन और उद्धबोधन समाज को प्राप्त हुआ |
श्री नंदलाल चंद्राकर जी अपने भाषण में समाज एकता सूत्र देते हुए बोले- जो समाज मे बंटा रहेगा वो कभी तरक्की नही करेगा तो आओ सामाजिक बंधुओ एकता का संकल्प करे क्योकि तरक्की का विकल्प है। उद्धबोधन के पश्चात निवार्चन की प्रक्रिया शुरू किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष के लिए खैरागढ़, छुईखदान और लक्ष्मणपुर से समाज से 1-1प्रत्यासी का नाम सामने आए और समाज के सर्व सहमति से श्री रामकुमार चंद्राकर जी (लक्ष्मणपुर) को क्षतिय कुर्मी समाज जिला केसीजी के नवीन अध्यक्ष चुना गया तथा सुरेन्द्र चंद्राकर जी को जिला कोषाध्यक्ष और मंगलचंद चंद्राकर जी को महामंत्री मनोनीत किया गया।
इस आयोजन में जिले के सामाजिक पदाधिकारी छुईखदान अध्यक्ष - योगेश चंद्राकर ,खैरागढ़ अध्यक्ष - भरत चंद्राकर, लक्ष्मी चंद्राकर, कोटरा से मनोज वर्मा, एमन वर्मा ,लक्ष्मणपुर से - तुकाराम चंद्राकर,रमेश चंद्रकार ,पवन चंद्रकार ,नारायण चंद्राकर, संजय चंद्राकर, मनीष चंद्राकर ,पप्पू चंद्राकर, संतु, प्रेमनाथ सभी सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।