किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

प्रसव महिला मरीज को चढ़ाया एक्सपायरी ग्लूकोज, बीएमओ डाक्टर मनीष बघेल की कठोर कार्यवाही

Breaking Ticker

प्रसव महिला मरीज को चढ़ाया एक्सपायरी ग्लूकोज, बीएमओ डाक्टर मनीष बघेल की कठोर कार्यवाही

रिपोर्टर छमित जंघेल@
प्रसव महिला मरीज को चढ़ाया एक्सपायरी ग्लूकोज, बीएमओ डाक्टर मनीष बघेल की कठोर कार्यवाही 

बीएमओ डाक्टर मनीष बघेल ने की इंक्वायरी कमेटी गठित,फिलहाल 04 स्टाफ नर्सेस की वेतन वृद्धि रोक दी गई 

 छुईखदान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने आई महिला को सीएचसी के स्वास्थ कर्मियों ने लापरवाही पूर्वक एक्सपायरी ग्लूकोज चढ़ा दी है . परिजनों ने जैसे ही एक्सपायरी ग्लूकोज को देखा तत्काल वीडियो बनाकर सोसल मीडिया में अपलोड कर दिया वही वीडियो तेजी से वायरल भी हो गया . एक्सपायरी ग्लूकोज की शिकायत मिलने पर छुईखदान बीएमओ डाक्टर मनीष बघेल ने जांच पड़ताल कर दोषियों के प्रति कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है.दिनांक 26 जुलाई को प्रकाशित समाचार एक्सपायरी के बोतल चढ़ाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीष बघेल ने इंक्वायरी कमेटी के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर 4 स्टाफ नर्सेस की वेतन वृद्धि रोक दी गई हैं एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान के समस्त कर्मचारियों की बैठक लेकर कड़े निर्देश देते हुए यह कहा गया है की अस्पताल में आने वाले समस्त मरीजों उनके परिजनों, भर्ती मरीजों की देखरेख में कोताही बरतने और व्यवहार अच्छा नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जावेगी. डिलीवरी या अन्य कोई भी उपचार के बाद किसी से व्यक्तिगत तौर पर किसी भी प्रकार की मांग ना की जावे, शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही की जावेगी, साथ ही आम जनता एवं मरीजों से अपील किया गया कि अस्पताल में यदि किसी प्रकार की कोई भी कर्मचारी सेवाओं के बदले पैसे की मांग करता है तो उनसे रसीद अवश्य लें, रसीद नही देने पर पैसा देने के पहले कृपया कर मुझे जरूर सूचित करें.
उक्त प्रकरण की गंभीरता से जांच की गई जांच में मानवीय भूली प्रतीत होती है पर यह गंभीर प्रकरण था दोषियों पर कार्यवाही की गई है_ बृजेश ताम्रकार_ बी पी एम छुईखदान

इतने सालों से हम लोग 24 घंटा मरीजों की सेवा करते आ रहे हैं आज तक ऐसी चूक नहीं हुई है।यह घटना हुई है तो यह एक अनजाने में हुयी मानवीय भूल है, ना पहले ऐसा हुआ है भविष्य में ऐसा बिल्कुल नहीं होगा।_ श्रीमती नेहा शर्मा प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.