किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

ठेलकाडीह पुलिस की कार्यवाही ठगी करने वाले आरोपी को गिरफतार कर भेजा गया जेल

Breaking Ticker

ठेलकाडीह पुलिस की कार्यवाही ठगी करने वाले आरोपी को गिरफतार कर भेजा गया जेल

रिपोर्टर छमित जंघेल@ 
ठेलकाडीह पुलिस की कार्यवाही ।      
 ठगी करने वाले धारा 420 भादवि0 की आरोपी को गिरफतार कर भेजा गया जेल
आरोपी (1) आरोपी रमेश देवांगन पिता रघुनंदन देवागंन उम्र 42 साल साकिन ग्राम सुकुलदैहान थाना लालबाग जिला राजनांदगांव को गिरफतार कर ज्युडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया जेल 
              मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अस्मे देवांगन निवासी सुकुलदैहान ने दिनांक 25/04/2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी महेश वर्मा निवासी तिलईभाठ, चेतन वर्मा तिलईभाठ तथा रमेश वर्मा निवासी सुकुलदैहान द्वारा, प्रार्थी के जमीन खेत खरिदी बिक्री के नाम पर 1,55000 रूपये का धोखाधडी कर ठगी किया है कि लिखीत रिपोर्ट पर थाना ठेलकाडीह में अपराध क्र0 77/23 धारा 420, 34 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया था ।   मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा जिला के0सी0जी0 के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, नेहा पाण्डे एवं अनुविभागीय अधिकारी एल0सी0 मोहले के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी ठेलकाडीह डीराम वर्मा के नेतृत्व में दिनांक 09/07/2023 को आरोपी आरोपी रमेश देवांगन पिता रघुनंदन देवागंन उम्र 42 साल साकिन ग्राम सुकुलदैहान को गिरफतार कर माननीय न्यायालय से ज्युडिसियल रिमाण्ड बाद जेल भेजा गया है । आरोपी चेतन वर्मा पूर्व से थाना खैरागढ के अपराध में जेल पर है अन्य एक आरोपी का पता तलाश जारी है । 

   
                उक्त कार्यवाही में थाना ठेलकाडीह से सउनि0 हिम्मत यादव, प्रआर0 झगरू राम बंधे, आर0 टीकाराम साहू, संतोष पाटले, मनोज शेण्डे, नरेश कुमार चन्द्रा, म0आर0 बृजकुमारी का सराहनीय भुमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.