नाबालिक को बहला फुसला के ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
थाना खैरागढ़ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 03 घंटे के अंदर किया आरोयों को गिरफ्तार
आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा गया जेल
थाना खैरागढ़ दिनंाक 09.07.2023 को पार्थी ने लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया की मजदुरी करने बगया था शाम को वापस आया तो अपनी माॅ को पुछा की बेटी कहा है। तबा इनकी माॅ बतायी की 03.30 बजे से घर में नही है कही चली गई है। तब घर से बाहर निकल कर पुछा तो बताया की कुम्ही नाला के पास गांव वालो द्वारा एक लडकी और लड़को को पकड़े है। तब वहा गया गांव एवं कुम्ही निवासी बहुत लोग वहा थे तभी एक व्यक्ति ने बताया कि तीन लड़के तूम्हारी लड़की को रास्ता रोककर खेत की ओर ले जा रहा था जिसे पकड़े है। एक लड़के को तुम्हारी लड़की को घर छोड़ने के लिए भेजे है। तब अपने घर जाकर देखा तो उनकी लड़की घर पर नही थी। फिर तुरन्त कुम्ही नाला के पास आया और वहा दो लड़को को बैठाकर रखे थे जिनसे नाम पता पुछने पर एक लड़का अपना नमा राम किशन वर्मा तथा दुसरा लड़का योगेश मेश्राम निवासी बनबोड़ तथा इनकी लड़की को मो0सा0 में बैठाकर ले जाने वाले लड़का का नाम नंदकुमार मेश्राम निवासी बनबोड़ बताया। तब प्रार्थी अपनी नबालिग मनबुद्धी लड़की को ढुढने बनबोड़ गया तो वहा नही मिला। आज सुबह दाऊचैरा रमेश किराना दुकान के पास मिला। जिसे घर लाकर अपने पत्नि के साथ पुछताछ किये तो बताया कि काला शर्ट पहने हुए लड़के नें मेरा रास्ता रोककर घर छोड़ने के नाम पर पैसे के लालज देकर भगाकर अपने घर ले जाकर रात भर अपने साथ रखकर जबरदस्ती दुष्कर्म किये है और सुुबह दाऊचैरा लाकर 15 रूपये दिया और वही छोडकर भाग गया। बतायी प्रार्थी के मनबुद्धी नबालिग लड़की को ग्राम बनबोड़ निवासी नंदकुमार मेश्राम, रामकिशन वर्मा तथा योगेश मेश्राम रास्ता रोककर घर छोड़ने के नाम पर पैसे के लालज देकर भगाकर अपने घर ले जाकर रात भर अपने साथ रखकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 317/23 धारा 341,363,366(क),376(2)(एन)(एल) भादवि0 4,6 पाॅक्सो एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। क्षेत्र में हो रहे मारपीट एवं लूट की घटना से क्षेत्र के आमजनो एवं राहगीरो में दहशत का महौल बना हुआ है। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराने बाद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री लालचंद मोहले के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास टीम बनाकर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने निर्देशित किया गया। टीम द्वारा निर्देश प्राप्त कर लगातार आरोपी के पतासाजी में जुट गयी इसी दरम्यान दो आरोपी 1.रामकिश्न वर्मा पिता रतन वर्मा उम्र 27 वर्ष 2. योगेश मेश्राम पिता घसिया मेश्राम उम्र 28 वर्ष को कुम्ही नाला के पास से हिरासत में लिया गया और गोपनीय सुत्रो से पता चलने पर की मौके से फरार आरोपी करेला भवानी मंदिर के आस पास छुपे है सूचना पर टीम द्वारा घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जहा से नंदकुमार मेश्राम पिता महेश मेश्राम उम्र 30 वर्ष निवासी बनबोड़ को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर तब पुरे मामले का खुलासा करते हुए अपना पुछताछ करने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना खैरागढ़ निरीक्षक राजेश देवदास, उनि0 शक्ति सिंह, सउनि बिरेन्द्र चन्द्राकर प्रधान आर0 659 सियाराम धु्रव, आरक्षक 660 डुलेश्वर साहू, आरक्षक 821 लक्ष्मण साहू, आर0 1657 मणिशंकर वर्मा आर0 1680 शैलेन्द्र पटेल आर0 परमेश्वर नाथ योगी का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।