जिला केसीजी सायबर टीम की अवैध शराब एवं सट्टा जुआ पर कार्यवाही
आरोपी विदेश चंद्राकर को सट्टा पट्टी लिखते किया गया गिरफ्तार।
आरोपियों को धारा 34 (2)आबकारी एक्ट एवं धारा 6 छ. ग़. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा. पु. से.) जिला के0सी0जी0 के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया, श्रीमती नेहा पाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में अवैध शराब बिक्री एवं अवैध जुआ सट्टा पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में दिनांक 10/07/23 को पुलिस अधीक्षक महोदया जिला के0सी0जी0 की गठीत सायबर टीम एवं थाना छुईखदान पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चंद्राकर दुकान के पास छुईखदान में अवैध शराब रेड कार्यवाही किया गया, जिस पर आरोपी वीरेन्द्र चंद्राकर पिता राजेश चंद्राकर उम्र 27 वर्ष निवासी कनक नगर छुईखदान थाना छुईखदान को अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करते करते पकड़ा गया आरोपी वीरेन्द्र चंद्राकर के कब्जे से 53 पाव अवैध देशी शराब कुल 9.540 बल्क लीटर कुल कीमती 4240/- रू जप्त किया गया है आरोपी के विरुद्ध थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 186/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 10/07/2023 को गिरफतार किया गया।
दिनांक 10/7/23 को मुखबिर की सूचना पर चंद्राकर डेली नीड्स के पीछे आरोपी विदेश चंद्राकर पिता राजेश चंद्राकर उम्र 30 वर्ष निवासी कनक नगर छुईखदान थाना छुईखदान को रुपये पैसे का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया आरोपी विदेश चंद्राकर से सट्टा पट्टी एवं नगदी 1760/- रुपये जप्त कर थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 185/23 धारा 6 छ. ग़. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के पंजीबद्ध कर दिनांक 10/07/2023 को गिरफ्तार कर दोनो आरोपियों को आज दिनांक 11/07/23 को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी सउनि टैलेश सिंह , प्र.आर. दानेश सिंह चंद्र,आर. चन्द्र विजय , आर. त्रिभुवन यदु, आर. कमल कांत का सराहनीय भुमिका रही ।