किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

निजी स्कूलों की लापरवाही के चलते बच्चों की जान जोखिम में RTO फिटनेस शिविर में 35 निजी बस फैल

Breaking Ticker

निजी स्कूलों की लापरवाही के चलते बच्चों की जान जोखिम में RTO फिटनेस शिविर में 35 निजी बस फैल

निजी स्कूलों की लापरवाही के चलते बच्चों की जान जोखिम में RTO फिटनेस शिविर में 35 निजी बस फैल



कलेक्टर ने दिए स्कूली शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले सभी स्कूल बसों का फिटनेश जांच करने के निर्देश 



कवर्धा,    शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिले के सभी 36 निजी स्कूल बसों की फिटनेश जांच और बस चालको और उनके हेल्फ़रो की स्वास्थ्य परीक्षण जांच शुरू हो गई है। जिला परिवहन विभाग-यातायात विभाग और स्वस्थ्य विभाग ने जिले के पीजी कॉलेज शिविर लगा कर स्कूल बसो के फिटनेश जांच की। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सब चालको और उनके हेल्फ़रो के स्वास्थ्य और नेत्र जांच की। परिवहन विभाग की इस जांच में विभाग को 35 बसों के फिटनेश में कमी मिली है, जिसे सुधार पर फिर से 23 जून को फिटनेश जांच कराने के निर्देश दिए है। 

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने हाल ही मे जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परिवहन विभाग की संयुक्त बैठक लेकर नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए थे। 


जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहन साहू ने बताया कि कलेक्टर निर्देश के परिपालन मे शनिवार को परिवहन विभाग- यातायात विभाग द्वारा स्कूल प्रारंभ होने से पूर्व कॉलेज मैदान कवर्धा में शिविर लगाकर स्कूल बसों की माननीय उच्चतम न्यायलय के गाइडलाईन के अनुसार फिटनेस संबंधी जांच की गई। इसमे वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर वाहन चालकों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

परिवहन विभाग द्वारा 130 स्कूल बसों की जांच की गई जिसमे सभी के पास फिटनेस प्रमाणपत्र वैद्य पाया गया। भौतिक निरीक्षण के दौरान 95 बस पूर्ण रूप से फिट पाया गया। अन्य 35 बस में कुछ कुछ कमियों के चलते संबधित शैक्षणिक संस्थानों को बसों कमियां दूर कर 23 जून को पुनः परिवहन कार्यालय में फिर से फिटनेश जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए गए है। 

130 बसों के अलावा अन्य बस जो पिछले दिवस में नहीं पहुंच पाए उनके स्कूल प्रबंधन को अंतिम समय देते हुए 23 जून दिन शुक्रवार को 12 बजे पुनः पीजी कॉलेज ग्राउंड कवर्धा में जांच कराने के लिए निर्देशित किया गया है। बगैर फिटनेस जांच और अन्य दस्तावेज पूर्ण करे वाहन संचालित पाए जाने पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.