*मेंहदवानी में फिनो बैंक की बाहर *केंद्र एक काम अनेक*
डिंडोरी= ब्लॉक मेंहदवानी में फीनो बैंक के माध्यम से हजारों लोगो का खाता चल रहा है जिससे जनता को आसानी से उत्तम सुविधाए प्रदान की जा रही है। और(डिस्ट्रीब्यूटर) विपिन प्रजापति द्वारा बताया गया कि फिनो पेमेंट्स बैंक में 10 वर्ष की आयु से खाता खोलना चालू है।
वही कई बैंको में आज के समय में एक लंबी कतार देखने को मिलती है लोग तपती धूप में अपना खाता खुलवाने व K.Y.C आधार अपडेट करने को खड़े रहते है वही फिनो बैंक E_KYC/NPCI/DBT के माध्यम से आसानी से खाता खोलना LPG तथा अन्य सरकारी DBT लाभों के लिए आधार सिटिंग सुविधा हाथों हाथ ATM कार्ड,मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग सुविधा। बचत खातों पर आकर्षक ब्याज दर आदि सेवाए फिना पेमेंट बैंक के द्वारा दिया जा रहा है लगभग तीन माह से मेंहदवानी जनपद कार्यालय के पास में फिनो पेमेंटस बैंक के माध्यम से सेवा दी जा रही है
डिस्ट्रीब्यूटर=विपिन प्रजापति ने बताया कि बैंक में आने वाले ग्राहकों के लिए पानी,बैठक व्यवस्था ,और कम समय में अच्छी सुविधाएं दी जा रही है।
जिला ब्यूरो आरिफ रजा की रिपोर्ट 🖊️🖊️,,,,,,
खबर एवं विज्ञाप के लिए संपर्क करे 9301539286