किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

*स्वास्थ्य लिपिक दीपक ठाकुर को वर्षों से दे रहे अधिक वेतन, शासन को पहुंच चुकी है लाखो की क्षति*

Breaking Ticker

*स्वास्थ्य लिपिक दीपक ठाकुर को वर्षों से दे रहे अधिक वेतन, शासन को पहुंच चुकी है लाखो की क्षति*

 *स्वास्थ्य लिपिक दीपक ठाकुर को वर्षों से दे रहे अधिक वेतन, शासन को पहुंच चुकी है लाखो की क्षति*



कवर्धा :- स्वास्थ्य विभाग में लिपिक दीपक सिंह ठाकुर को मनचाही तिथि से इंक्रीमेंट देने का खेला होबे। शिकायत के बाद भी लिपिक दीपक ठाकुर को बचाने के लिए आदेश में बड़ी सफाई से शब्दों के लिखावट में हेराफेरी कर गम्भीर वित्तीय अनियमितता बरती जा रही है।


सीएमएचओ द्वारा अनुकंपा नियुक्त सहायक ग्रेड 3 दीपक ठाकुर को कौशल परीक्षा उत्तीर्ण किए बिना ही सालों से अनवरत वेतनवृद्धि देकर अब तक शासन को लाखों रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचाई जा चुकी है। मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो सीएमएचओ ने दिनांक 23/03/2023 को सालों पहले दिनांक 28/08/2018 की तिथि में कौशल परीक्षा आयोजित होने का हवाला देते हुए रिजल्ट  जारी किया है। दीपक ठाकुर सहित चार को उत्तीर्ण तथा दो को अनुत्तीर्ण बताया गया है। 


अनुकम्पा नियुक्त लिपिक दीपक सिंह ठाकुर को नियमतः  कौशल परीक्षा उत्तीर्ण तिथि 23/03/2023 से इंक्रीमेंट सहित बढ़ा वेतन मिलना था, किन्तु सीएमएचओ द्वारा ऐसा नहीं किया गया, बल्कि आदेश  के रिमार्क कॉलम में भ्रामक तरीके से कौशल परीक्षा आयोजित तिथि 28/08/2018 को उत्तीर्ण तिथि बताते हुए  इंक्रीमेंट सहित बढ़ा वेतन दिया गया है, जिसके कारण दीपक सिंह ठाकुर को 05 से 06 अधिक इंक्रीमेंट भुगतान होने से शासन को लाखों रुपये की आर्थिक क्षति हो रही है।  


दीपक सिंह ठाकुर को इंक्रीमेंट सहित की गई अधिक वेतन भुगतान की वसूली कर सरकार को हुई क्षति की भरपाई के लिए मामले में निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की दरकार है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.