पटवारियों का हड़ताल खत्म जल्द मिलेगा बढे हुए वेतनमान आदेश जारी
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग......
आपको बता दे आपने मांगो को लेके पटवारी संघ हड़ताल पर थे कल खत्म हो गयी। मुख्यमंत्री से हुए बातचीत के बाद अब पटवारियों की मांगों पर सरकार ने विचार करना शुरू कर दिया है। अब पटवारियों पर सीधे जहां FIR दर्ज नहीं होगा, वहीं वेतनमान को लेकर भी राज्य सरकार ने निर्देश जारी कर दियाहै। दरअसल 1.4.2017 से पटवारियों का ग्रेड पे 5200-20200+ग्रेड पे 2200 को बदलकर 5200-20200+ग्रेड पे 2400 किय गया है।
पटवारियों की शिकायत थी कि कई जिलों में उन्हें संशोधित वेतनमान के अनुरूप लाभ नहीं मिल रहा है। अब राज्य सरकार ने सभी कलेक्टर को आदेश दिया है कि वो संशोधित वेतनमान के अनुरूप वेतन निर्धारित करें।