कवर्धा पोड़ी ---- भीषण गर्मी में नहीं है ठंडे पानी की व्यवस्था पूरा मामला PHC पोड़ी में वाटर कूलर तो है लेकिन चालू नही किया जाना गलत है
आपको बता दें कवर्धा जिला में स्थित पोड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पंचायत निधि से वाटर कूलर दिया गया है जिस को साइड में रख कर कबाड़ किया जा रहा है और लोगों के पानी पीने के लिए ठंडा पानी का व्यवस्था नहीं जिसके चलते हमारे न्यूज़ टीम जब पड़ताल करने पहुंची वहां पाया गया कि वहां पर ठण्डे पानी की व्यवस्था नहीं ऐसे में मरीजों को हो रही दिक्कत भीषण गर्मी के चलते पानी नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है वह के RMA गोपाल चन्द्रवंशी से पूछने पर उन्होंने बताया कि उस जगह में काम चलने की वजह से उनको साइड लगाया गया है जल्द लगा दिया जाएगा लेकिन जब काम हो गया तो उसको फिर से चालू करना चाहिए था ऐसा नहीं कराया क्यो गर्मी अपने चरम पर है PHC ऐसा जगह है जहां प्रतिदिन लोग इलाज कराने आते हैं लेकिन वहा ठंडा पानी नही होना दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसे में लोगों के साथ खिलवाड़ हो रहा है