किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

खैरागढ़ पुलिस को मिली सफलता राहगीरों को रोककर मारपीट कर लूट करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Breaking Ticker

खैरागढ़ पुलिस को मिली सफलता राहगीरों को रोककर मारपीट कर लूट करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
खैरागढ़ पुलिस को मिली सफलता राहगीरों को रोककर मारपीट कर लूट करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार 
खैरागढ़ में लूट के 02 आरोपी 02 अपचारी बालक गिरफ्तार।
थाना खैरागढ़-क्षेत्र में लूटे गये मोबाईल फोन, चांदी के चैन, एवं नगदी रकम   
बरामद, घटना में प्रयुक्त मो0सा0 बरामद करने में मिली सफलता 

           
           थाना खैरागढ़ क्षेत्र में सूने जगह पर राहगीरो को रोककर मारपीट कर मोबाईल एवं रूपये लूटने की प्रार्थी गनेशु यादव पिता गनपत यादव उम्र 23 वर्ष साकिन खुर्सीपार थाना खैरागढ़ जिला के0सी0जी0 (छ0ग0) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.06.2023 को मै और प्रार्थी एवं प्रार्थी के मित्र विक्की टंडन दोनो अपने मो0सा0 सीजी 08-एएल-9585 में खैरागढ़ से के-मार्ट से काम करने बाद शाम को अपने घर खुर्शीपार लौट रहे थे कि खैरागढ राजनांदगांव मेन रोड दपका मोड के पास एक व्यक्ति इनके मो0सा0 के सामने आ गया और मो0सा0 को हाथ दिखाकर रोका प्रार्थी द्वारा बाईक रोकने बाद चार लडके अचानक आ गये और मो0सा0 में बैठे दोनो को पांचो लडको ने अंधेरे की तरफ ले जाकर हाथ मुक्का से मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी, देकर प्रार्थी एवं उनकेे साथी के पास मे रखे 02 नग मोबाईल, पर्स मे रखा नगदी 5000रू0, एटीएम कार्ड एवं गला मे पहने हुये चांदी का चैन कुल कीमती 33,500रू0 को लूट लिये। एक लडके ने प्रार्थी के साथी विक्की को एटीएम कार्ड नंबर नही देगा तो चाकू से मार दुंगा एटीएम कार्ड का नंबर ले लिया और मारपीट कर पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहा भगा दिये उसके बाद वे लोग दो मो0सा0 एक आरोपीगण दो मो0सा0 प्लेटिना एवं एक हीरो एगनाईटर से राजनांदगांव की ओर चले गये। लुटपाट करने वाले लडके सभी 18 से 25 साल के पतले दुबले लडके थे उन लडको का नाम हम लोग नही मालुम लेकिन सामने देखकर उन लडको को पहचान सकते है। रास्ता रोककर मारपीट कर 02 नग मोबाईल, चांदी का चैन, एटीएम कार्ड एवं नगदी रकम लूटने पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र0 280/2023 पंजीबद्ध किया गया है। क्षेत्र में हो रहे मारपीट एवं लूट की घटना से क्षेत्र के आमजनो एवं राहगीरो में दहशत का महौल बना हुआ है। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराने बाद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री लालचंद मोहले के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास एवं सायबर सेल टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने निर्देशित किया गया। संयुक्त टीम द्वारा निर्देश प्राप्त कर लगातार अज्ञात आरोपी के पतासाजी में जुट गयी इसी दरम्यान गोपनीय सुत्रो से पता चलने पर की आरोपीगण छुईखदान डिपरापारा विधि से संघर्षरत बालक के घर में है सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जहा से आरोपीयों 1.देवेन्द्र यादव उर्फ देवा पिता सुरजी यादव उम्र 19 वर्ष साकिन अटल आवास पेण्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर तब पुरे मामले का खुलासा करते हुए सिलसिले वार तरिके से घटनाओं को घटित करना स्वीकार करतेे हुये बताया कि मै अटल आवास पेण्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव मे रहता हूॅ रोजी मजदुरी का काम करता हॅू, मै तथा मेरे साथी 2.उमेश दुबे पिता दुलेश्वर दुबे उम्र 18 वर्ष साकिन जोगी नगर मोहारा रोड़ बसंतपुर जिला राजनांदगांव एवं दो विधि से संघर्षरत बालक मिलकर आपस में एक राय होकर राहगीरो से मोबाईल एवं रूपये लूटपाट कारने के नियत से योजना बनाये राजनांदगावं खैरागढ़ मेन रोड बीच में मोड के पास मो0सा0 चालक का रास्त रोककर मारपीट किये थे तथा दिनांक 12.06.2023 को लूटे गये समान एवं रकम को आपस में बाट लिये आरोपीयों को हिरासत में लेकर आरोपियो के कब्जे से नगदी रकम, एटीएम कार्ड एवं दो नग मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त इगनाईटर कंपनी के मो0सा0 जप्त किया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना खैरागढ़ निरीक्षक राजेश देवदास, उनि0 शक्ति सिंह, सउनि बिरेन्द्र चन्द्राकर आरक्षक 660 डुलेश्वर साहू, आरक्षक 821 लक्ष्मण साहू, आर0 1657 मणिशंकर वर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी सउनि0 टैलेश सिंह, आरक्षक चन्द्रविजय सिंह, त्रिभूवन यदु, शिशुपाल साहू, जयपाल कैवत्र्य, आर0 कमलकांत साहू, सत्यानाराण साहू का विशेष सराहनीय योगदान रहा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.