किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

थाना साल्हेवारा पुलिस की शराब कोचियों पर कार्यवाही 3.50 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त

Breaking Ticker

थाना साल्हेवारा पुलिस की शराब कोचियों पर कार्यवाही 3.50 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त

रिपोर्टर छमित जंघेल@ 
थाना साल्हेवारा पुलिस की शराब कोचियों पर कार्यवाही 
 3.50 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त 
आरोपी जयकरण ठाकरे को धारा 34(1)(ब) आब0 एक्ट के तहत गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। 

माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) जिला के.सी.जी. के निर्देषन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति नेहा पाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गण्डई श्री प्रषांत खाण्डे के मार्ग दर्षन में अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु अभियान चालाया जा रहा है। जिसके तारतम्य में आज दिनांक 07.06.2023 को उप निरीक्षक रामनरेष यादव थाना प्रभारी साल्हेवारा के नेतृत्व में हमराह स्टाफ के टीम बनाकर मुखबीर की सूचना पर ग्राम कोसमर्रा में जयकरण ठाकरे के द्वारा अवैध लाभ अर्जित करने के लिये अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर ग्राम कोसमर्रा में शराब रेड कार्यवाही किया मौके पर आरोपी जयकरण ठाकरे के कब्जे से एक पीला रंग का 5 लीटर वाला प्लास्टिक जरिकेन मे करीबन 3.150 बल्क लीटर हाथ भठठी से बना कच्ची महुआ शराब भरा हुआ कीमती 350 रूपये एवं शराब बिक्री रकम 200 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(1)(ब) आब0 एक्ट अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध थाना साल्हेवारा मे अपराध क्रमांक 14/2023 धारा 34(1)(ब) आब0 एक्ट कायम विवेचना मे लिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही मे सउनि0 चेतन नेताम, प्र0आर0 317 नेरष वर्मा, प्र0आर0 618 सुसील केरकेट्टा, प्र0आर0 641 दीपक भोई, आरक्षक 1609 स्माईल खान, आरक्षक 1282 बलराम सिंह का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.