राज्य सरकार छात्रों के भविष्य को कर रही है बर्बाद भाजपा ने लगाया आरोप
छुईखदान-- छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार के द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ के खिलाफ मंडल भाजपा छुईखदान ने अनुविभागीय अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें भाजपा ने शिक्षा विभाग द्वारा जारी इसी सत्र 2023-24 के दिशा निर्देश जिसमें आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शाला के नवमी से 12वीं तक के अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को स्थानांतरण पत्र थमाने का निर्देश जारी किया है जिसे भाजपा ने तुगलकी फरमान करार देते हुए छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी सरकार पर तानाशाह का आरोप लगाया भाजपा ने चेतावनी भरे लहजे से छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार और अधिकारियों को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते समय बोले की इस तरह का तुगलकी फरमान स्कूली छात्र छात्राओं पर जबरदस्ती ना लादा जाय उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ न किया जाय प्रदेश के बच्चे कल इसी प्रदेश के भविष्य होंगे जिनके साथ कांग्रेस की भूपेश सरकार अहित करने का प्रयास कर रहे हैं पूर्व में संचालित हिंदी माध्यम के स्कूलों में 2 वर्ष अनुत्तीर्ण पश्चात ही स्थानांतरण पत्र जारी किया जाता था जबकि इस वर्ष छुईखदान में संचालित आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में प्राचार्य द्वारा 1 वर्ष अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को अपना स्थानांतरण प्रमाण पत्र ले जाने सूचित कर दिया गया है। जिसे लेकर छुईखदान मंडल भारतीय जनता पार्टी ने विरोध जताया और जल्द ही इस निर्देश को वापस नहीं लिया गया और बच्चों को पुनरावृत्ति पढ़ने की अनुमति नहीं दी गई तो स्कूल में तालाबंदी एवं हाईवे चक्का जाम करने की चेतावनी अधिकारी को दी गई।
भाजपा ने की रवि फसल की बीमा राशि एवं क्षतिपूर्ति राशि की मांग
बीते रबी फसल के समय हुए अति वर्षा एवं ओलावृष्टि के चलते किसानों को भारी नुकसानी उठानी पड़ी है किसानों का चना, गेहूं ,अरहर, मैसूर, टमाटर एवं मौसमी फल तरबूज ,खरबूजा ककड़ी इत्यादि पूरी तरह खराब होकर बर्बाद हो गई थी सरकार और प्रशासन भी यह बात को पूरी तरह जानती है और राज्य सरकार द्वारा कृषि अधिकारी एवं बीमा एजेंसियों के माध्यम से सर्वेक्षण भी करवाया गया लेकिन अब तक किसानों को क्षतिपूर्ति की राशि एवं बीमा राशि प्राप्त नहीं हुई है जिसे लेकर मंडल भाजपा छुईखदान द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने चेतावनी भरे लहजे से अनुविभागीय अधिकारी को अवगत कराया कि जल्द ही क्षेत्र के किसानों को राशि आवंटित नहीं किया गया तो मंडल भाजपा उग्र आंदोलन करने विवश होगी भविष्य में भाजपा द्वारा चक्काजाम एवं उग्र आंदोलन करने की चेतावनी अधिकारी को दी गई ज्ञापन में मुख्य रूप से पूर्व विधायक कोमल जंघेल जिला भाजपा उपाध्यक्ष प्रेमनारायण चंद्राकर महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजलक्ष्मी सांसद प्रतिनिधि आशीष जैन भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्रांत चंद्राकर मंडल अध्यक्ष डॉ नेतराम जंघेल महामंत्री भावेश कोचर अवध जंघेल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ दीपाली जैन भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शैलेश जैन भाजयुमो महामंत्री किशन सिलोटिया पूर्व महामंत्री प्रकाश जंघेल भाजयुमो जिला मंत्री नवीन चंद्राकर जिला आईटी सेल कमलेश साहू रोशन जंघेल दिलीप वैष्णव कृष्णकांत महोबिया ज्ञान सिंह यादव एवं क्षेत्र के किसान बड़े संख्या में उपस्थित रहे।