किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

थाना छुईखदान पुलिस की बड़ी कार्यवाही किडनैप कर धमकी देकर मारपीट करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार ।

Breaking Ticker

थाना छुईखदान पुलिस की बड़ी कार्यवाही किडनैप कर धमकी देकर मारपीट करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार ।

Reporter छमित जंघेल @
थाना छुईखदान पुलिस की बड़ी कार्यवाही    
किडनैप कर धमकी देकर मारपीट करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार ।
घटना में प्रयुक्त इको कार एवं  मोटर सायकल जप्त।
आरोपी कमल साहू, धनेन्द्र साहू एवं प्रदीप साहू को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में जेल।
                                                             ---000---
प्रार्थी महेन्द्र साहू पिता प्रीतराम साहू ग्राम अचानकपुर थाना मोहगांव ने दिनांक 16/06/23 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15/6/23 को प्रार्थी अपने रिश्तेदार के घर नहावन कार्यक्रम में ग्राम रगरा गया था उसी दौरान शाम करीब 5/00 बजे ग्राम खपरी का कमल साहू एवं उसका छोटे भाई ने अपने साथी के साथ मिलकर पुरानी रंजिश  के कारण किडनैप कर इको कार में जबरदस्ती  बैठाकर अपने गांव खपरी एवं धमधा ले जाकर माँ बहन की गंदी गंदी गालिया देकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट किये है उसके बाद रात्रि करीब 9/00 बजे मोटर साइकिल से लाकर रगरा में छोड़ कर भाग गए है मारपीट से शरीर मे कई जगह चोटे आयी है कि रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 167/23 धारा 365, 294,506,323,147 भा.द.स. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है विवेचना के संबंध में माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा    (भा. पु. से.) जिला के0सी0जी0 एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया, श्रीमती नेहा पाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले के द्वारा मामले कि गंभीरता को देखते हुए आरोपीयों की पता तलाश कर गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने दिशा निर्देश दिया गया था जिस पर वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन में मामले के आरोपियो की पतासाजी की जा रही थी दौरान विवेचना आज दिनांक 28/6/23 को आरोपी कमल साहू को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ किया गया जिसने पहले पुलिस को गुमराह करता रहा दौरान कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी टूट गया और अपने भाई धनेन्द्र साहू सहित तीन अन्य परिचित के साथ पुरानी रंजिश के कारण  प्रार्थी को ग्राम रगरा से किडनैप कर इको वाहन में जबरदस्ती बैठाकर ग्राम खपरी उसके बाद धमधा लेजाकर हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट करना स्वीकार किया पश्चात आरोपी धनेंद्र साहू एवं प्रदीप साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिन्होंने अपना अपना जुर्म स्वीकार किये है तीनो आरोपियो से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया मेमोरेंडम कथन अनुसार आरोपी कमल से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं आरोपी प्रदीप साहू से इको कार क्रमांक सीजी 07- सीजी 7521 को जप्त कर आरोपियो के विरुद्ध साक्ष्य पाए जाने से आरोपी 1कमल साहू पिता टेटकू साहू उम्र 33 वर्ष 2 धनेन्द्र साहू पिता टेटकू साहू उम्र 24 वर्ष दोनो ग्राम खपरी थाना धमधा 3. प्रदीप साहू पिता तेजऊ साहू उम्र 24 वर्ष साकिन करेली थाना धमधा जिला दुर्ग छ.ग. को आज दिनांक 28/6/23 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया । मामले में अन्य आरोपी की जांच किया जा रहा है।

                 
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे थाना प्रभारी छुईखदान,आर. उदय बरेठ, आर. दिलीप निषाद, आर. मुनेन्द्र ठाकुर, आर. विनोद पोर्ते, आर. प्रकाश सिदार का महत्वपूर्ण भुमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.