किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

*पुलिया में उफान आने से प्रेमपुर – समनापुर मार्ग में आवागमन बाधित*

Breaking Ticker

*पुलिया में उफान आने से प्रेमपुर – समनापुर मार्ग में आवागमन बाधित*

 *पुलिया में उफान आने से प्रेमपुर – समनापुर मार्ग में आवागमन बाधित*



डिंडौरी। बारिश ने कदम रखते ही दिखाया अपना जलवा  समनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत  ग्राम  समनापुर और प्रेमपुर के बीच में स्थित पुलिया ।के उफान होने के चलते घंटो तक आवागमन व्यवस्था बाधित रही हैं।  कल देर शाम से शुरू हुई बारिश  लगातार सुबह तक होती रहीं, जिससे प्रेमपुर पहुँच मार्ग में पुलिया के ऊपर से बाढ़ आ जाने से वाहनों के साथ ही राहगीरों का आवागमन बाधित हुआ है।   पुलिया की दोनों तरफ  रुके हुए लोग ओर वाहन बाढ़ कम होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं 


आरिफ रजा जिला ब्यूरो 9301539286

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.